हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वो लगाते हैं ,
जो एक बाप की औलाद होकर के पड़ोसी को पापा कहकर के बुलाते हैं ।।-
# In Memory Of Saheed Vishal Chaudhari...!! 🇮🇳
शाम होते ही हम बिस्तर पर चले जाते हैं,
और सूरज ढलते ही वो सीमा पर तैनात हो जाते है।-
" सिर्फ लड़कियाँ ही घर
नही छोड़ती साहब ,
लड़के भी छोड़ते है, और
वो फौज़ी कहलाते हैं ..!! "
-
" फौलादी दिल में हम ,
'तिरंगे' का वजूद रखते हैं .!
दोस्तो के लिए जिंदगी ,
और दुश्मनों के लिए ,
बारूद रखते हैं ..!! "
-
" खंजर की आदत रखते हो
और तुम्हे शमशीर चाहिए ,
अब कभी मत बोलना
कि तुम्हे कश्मीर चाहिए ..!! "
-
" होगी सनम के नाम पर
जिंदगी तुम्हारी !
मगर वतन के नाम पर
है जिंदगी हमारी ..! "-
" हम चैन से सो पाए
इसलिए ही वो सो गया ।
वो भारतीय फौज़ी था
जो आज शहीद हो गया ..।। "
-
" आज दीवाली पर रोशनी इसीलिए है ,
क्योंकि सरहद पर अंधेरे में कोई खड़ा हैं ..!! "-
" कहते है, फौज़ी आधे पागल होते हैं ,
सही कहते है, पागल होना भी चाहिए ...
वरना किसमे इतना दम होगा जो,
-60° के ग्लेशियर में और +55° के रेगिस्तान में ,
दुश्मन के सामने सीना चौड़ा कर खड़ा हो जाए ..!! "-