QUOTES ON #ARJUN

#arjun quotes

Trending | Latest
5 JUL 2021 AT 17:56

दिल में ख़लिश है लर्जिंश है,
तू थोड़ी फ़राग़त निकाल,
आगो़श में ले तस्की़न कर मुझे;

मैं तेरे सीने से लगकर..
खुद की नीलामी से..
महफ़ूज़ होना चाहता हूँ :)

-


29 JUN 2021 AT 17:16

She has accepted the anklet as a gift.
Now my devotion will play at her feet.

-


23 MAY 2018 AT 19:32

बात अगर तेरी शान की हो
मैं त्याग भावना ले आऊँ

गांडीव बनो तुम अर्जुन का
और मैं प्रत्यंचा हो जाऊं

बस वेग तुम्हारे हाथ का हो
मैं बाण चढ़ा खींचा जाऊं

लक्ष्य भेद तुम नाम करो
मैं दर्द समूचा सह जाऊं

-


28 MAY 2024 AT 21:33

हमारी सादगी ने बहुत बर्बाद किया हमें
लूटा भी उन्होंने जो अपना कहते थे हमें
----------------------__--------------------

-


12 AUG 2020 AT 10:31

Kanha tumhre bin sacha sathi koi nhi
Tumhi mere sukh ki muskan ho
Tumhi mere dukh se ubhar jane ki shakti ho....



Meri bhakti pe bhi ek nihar lagao kanha
Kachu nhi toh apna chakar hi maan rakh lo pag mein Kanha.......

-


8 JUL 2020 AT 10:25

जब दुर्योधन श्री कृष्ण की नारायणी सेना लेकर चला गया और अर्जुन उन्हीं की साथ था, तब केशव ने चुटकी लेते हुए कहा-
पार्थ,
अब तो तुम हार गये,
न जीत की रखो आस,
माखन ले गया वह,
बस घड़ा तुम्हारे पास।
अर्जुन मुस्कुराये और बोले-
हे माधव,
मेरी ही जीत होगी,
ये मर्म मैं जान गया हूँ।
माखन लेकर करता क्या,
जब माखनचोर को पा गया हूँ।

-


28 MAY 2021 AT 11:18

नैनं छिद्रन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक: ।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत ॥

-


5 JAN 2021 AT 11:03

If you were the Pandav character of Mahabharata.!
What were you and why....??
1. Yudhisthir
2. Bheem
3. Arjun
4. Nakul
5. Sahdev
Please share your opinion and view in comments..!

-


5 JUN 2021 AT 18:05

गीता सुनाने से पहले श्री कृष्ण से अर्जुन ने कहा:
''लड़ना तो चाहता हूँ अपनों से,
पर डरता हूँ कि,
कहीं जीत गया तो हार जाऊंगा।''

श्री कृष्ण-

-


4 OCT 2020 AT 17:56

तेरे लिए दुआ मांगी रब से
तू ऐसे ही खुश रहे मेरा चेहरा देख के

-