~अलग दुनिया~
-
नाम आपने पढ़ लिया, पहचान बनाने की कोशिश में हूँ
सुंदर तो पैदा ही हुआ था, समझदार बन... read more
कुछ लोग रोने के इतने आदी होते हैं कि सिर्फ़ मुश्किलों को दुःख बताकर आँसू बहाने बैठ जाते हैं।
उन्हें ये समझाया जाना चाहिए कि रास्ते में पड़े भारी भरकम पत्थर को धक्का देकर हटाना मुश्किल मात्र है। वो दुःख तब है जब धक्का देने के लिए तुम्हारे पास हाथ ही ना हो।-
प्रेम रस की कविताएं
शर्मीले प्रेमियों द्वारा लिखे गए
वो प्रेम पत्र हैं
जिन्हें पढ़ने का सौभाग्य
उनकी प्रेयसी को
कम ही मिल पाया।
इन्हें अक़्सर
दूसरे प्रेमियों ने
प्रेरणास्त्रोत के रूप में
उपयोग किया।-
पहले प्रेम की स्मृतियाँ भी
पुरानी चोट की तरह ही होती हैं।
जैसे पुरानी चोट का दर्द
बदलता मौसम देखते ही
बाहर आ जाता है
और मजबूर करता है
कराहने के लिए
ठीक वैसे ही
आस पास होने वाली कुछ घटनाएँ
यादों की बोरी को उल्टा कर के
उसके अंदर से कुछ पल निकालती हैं
और मजबूर करती हैं
या तो होंठों को बेवज़ह मुस्कुराने के लिए
या फ़िर आँखों से कुछ बूंदों का वज़न
कम करने के लिए।-