-
जब कदम बढे
जीत की ओर
तो होगा जश्न का शोर,
शहर मे चारो ओर..!!
हार किसी की भी हो
पर जीत तो
मेरी ही होगी।।
✍🏻🧡🤍💚
श्वेता तिवारी-
अब हमारे बीच
कोई शिकवे नहीं है।
ना कोई लड़ाई बाकी है।
फिर भी,
हां मगर फिर भी,
एक आस लगाई है तुमसे
कि काश!
तुम मेरी चुप्पियों के मतलब समझ सको।-
A blank heart holds
the promise
of a masterpiece -
all it needs is
the right ink.🤍🧡-
कोरे कागज पर जब
जिंदगी के लम्हे लिख जाते हैं तो,
वो अक्सर एक बहुत खूबसूरत
कविता बन जाती है.
हर पन्ना जिंदगी का ख़ास है .
सर्दियाँ हों या बारिशें या,
पलाश के खिले
सुर्ख फूलोँ का मौसम हो .
हर मौसम ज़िंदगी का
खूबसूरत और
यादगार होता है .
Jyotsana Srivastava
-
Maybe you find my writing
relaxing and affirming,
And that’s just the beginning!
Imagine the joy waiting for you
As you dive into
The world of reading—
It's a deeply healing
and therapeutic
adventure that’s ready to unfold.
What wonders will you discover
On the next page?-
इन पलों को उतार लेने दो इन
कोरे कागज़ों पर फिर कभी
शायद ये मौका हमें मिले ना
मिले आज हुआ है मन
फिर से लिखने को कुछ बेताब
फिर शायद कभी ये मन ऐसे
बेताब रहे ना रहे आ गया है कोई
याद आज मुद्द्तों बाद फिर
हमें ये ख्यालात ज़हन में हमारे
फिर आएं ना आएं
हमसे कभी यूँ मिलने को।-