हर पथ कॊ आसान बनाया है उसने
भक्ती का हर रूप दिखाया है उसने
शक्ती से रूब रू कराया है उसने
🙏🏻हर हर महादेव🙏🏻
✍🏻🧡🤍💚-
मस्तक पर त्रिपुंड ,सिर पर धारण कियें अर्द्धचंद्र।
अर्द्धअंग में शक्ति विराजे,कहलाये अर्द्धनारिश्वर।।
✍🏻🧡🤍💚
श्वेता तिवारी-
श्रवान का पहला सोमवार,
भक्तो की लगी लम्बी कतार।
कभी शिव शिव,तो कभी महादेव
तो कभी बम बम भोले,
का गूंज रही है जयकारा।।
त्रिशुलधारी, त्रिपुंडधारी इस
सृष्टि का है एक ही आधारा।
हर भक्त कांवर उठाये
शिव के भक्ती में डूबा है
कारवां सारा।।
गुरु भी शिव, ज्ञान भी शिव,
मुक्ति के धाम भी शिव,
शिवमय है जाग सारा।।
शिव के दर्शन की धुन लगी है
मंदिरों में लगी है लम्बी कतारा।।
🙏🏻हर हर महादेव🙏🏻
✍🏻🧡🤍💚
श्वेता तिवारी
-
रास रचें मेरे गोपाला दिन रात जपे
मेरे मुरलिधर राधा राधा।
नटखट नंद के लाला हे योगमाया के भईया
मेरे कृष्ण कन्हैया।।
✍🏻🧡🤍💚
श्वेता तिवारी
-
निडर, निश्चिंत, निर्भय हो कर
रहिये सदा ..!
अजर, अमर, अविनाशी
पूर्ण करेंगे सकल काज...!!
✍🏻🧡🤍💚
श्वेता तिवारी-
बारिश की बूंदें इतनी
दूर से मिलने आयी
और बेदर्द बेरहम दुनिया वाले
छतरी लगा कर दूर कर दियें...!!
✍🏻🧡🤍💚
श्वेता तिवारी-
ह़र उस जिवात्मा कॊ नमन
जिनसे मुझे हुआ ज्ञानार्जन
आप सभी कॊ गुरु पूर्णीमा की
हार्दिक शुभकामनाये
💐💐💐💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
✍🏻🧡🤍💚
श्वेता तिवारी-
रिमझिम रिमझ़िम बूंदे बरस रही है ऐसे।
शाम का रंग चंदा के इंतज़ार में हो जैसे।।
✍🏻🧡🤍💚
श्वेता तिवारी-