सुबह की पहली धूप.
बहती मन्द हवाओं में ,
फूलोँ की खुशबू समायी.
कितना सुहाना मंजर सुबह का.
मोगरे के खिले फूल पर ओस की बूंदें रुकी रुकी सी.
मौसम मेँ खुशियाँ बिखरी.
पेड़ों की डालियाँ झूमती हवाओं में.
एक दीप जला देते हैँ हर सुबह
एक मन्नत माँग लेते हैं हर सुबह .
सुबह औऱ भी खूबसूरत हो जाती है .
Jyotsana Srivastava
-
Passion for History (M Phil)
I write 'Poetry'.
On very simpl... read more
एक खूबसूरत ख्याल जैसे.
संग रहता लम्हा लम्हा.
एक सपना जैसे.
ख्याल आँखों मेँ रुका रुका सा.
जैसे फूलोँ मेँ खुशबू समायी .
लिख दिया पन्नों पर और
वो ख्याल एक खूबसूरत नज़्म बन ,
निखर गया.
Jyotsana Srivastava-
अक्सर जब मन मेँ, कितने सवाल
उठ रहे होते हैँ तो.
आइये आईने के पास .
आईना बयान कर देता है,
आपके दिल की बातेँ आपसे.
आईना सच्चा दोस्त होता है.
ये दिल की,
कुछ बातेँ आँखों मेँ
झलका देता है ,फिर,खुशी हो या ग़म .
ये हमारे संग मुस्कराता भी है,
जिंदगी के सफ़र में.
Jyotsana Srivastava
-
A Beautiful 'New Day '
New sunshine brings,
new hopes and aspirations .
A new Day brings new zeal
to tread on the path of
our goals in life and achieve them.
A new day is a beautiful Blessing .
Jyotsana Srivastava-
कभी कभी ,
लम्हों की खूबसूरती
ख़ामोशियों में होती हैँ.
ख़ामोशियाँ कह देती हैँ बातेँ कितनी .
फिर शब्दों की ज़रूरत क्यों ?
इन्हें यूँ ही रहने दें ना.
ज्योत्सना श्रीवास्तव-
अपने दिल की कुछ बातेँ सुनने लगी हूं.
अपनी मंज़िल की दिशा चलने लगी.
अपनी आँखों के ख्वाबों को
अपनी ही पलकों में सजाने लगी.
आज फिर बारिशें बेवजह बरस रहीं हैं .
आज फिर बारिशें बहुत ख़ूबसूरत लग रहीं हैं .
आज की सुबह खुशियाँ ले आयी है .
Jyotsana Srivastava-
Some times in the moments of our life
letting go , certain emotions is
necessary for our well being .
The journey of life is
beautiful and each person is
treading on his or her own path .
We are the best judge of our own self .
Life is a blessing .
Jyotsana Srivastava
-
वो सुबह की धूप की तरह ,
पहली बारिश की तरह .
एक ख्वाब रुका सा आँखों मेँ हो जैसे .
एक मुस्कराहट जैसे .
फूलोँ पर ओस की
झिलमिलाती बूंदों जैसे .
ख़ामोशियों के मौसम जैसे .
लम्हे ज़िंदगी के और भी
खूबसूरत हो गए सिर्फ़ ख्यालों से ही ..
Jyotsana Srivastava
-
जब बहुत कुछ कहना होता है तो,
ख़ामोशियाँ बातेँ कह देती हैँ,
अक्सर जिन्हें कहने के लिए
लफ़्ज़ कभी मिलते नहीं.
ख़ामोशियाँ के सिलसिले बहुत खूबसूरत होते हैं ,
अक्सर कुछ कहने के लिए और
कुछ लफ़्ज़ों को सुनने के लिए जिंदगी में.
कुछ एहसास लिख दिए जाते हैँ नज़्म मेँ कहीं .
कुछ रिश्ते भी रूह के रिश्ते होते हैँ शायद.
Jyotsana Srivastava
-
कुछ बातेँ दिल की, कह देना अच्छा है .
वक़्त जैसे एक दरिया,सदा बहता रहता है,
कभी रुकता नहीं .कुछ सच्चे जज़्बात,
बहुत खूबसूरत होते हैँ इन्हें कह देना ही अच्छा है .
ये पल, ये सफ़र जिंदगी का और भी
खूबसूरत हो जाएगा .
ज्योत्सना श्रीवास्तव
-