Seema Singh   (seemasingh)
1.3k Followers · 11 Following

Joined 28 November 2020


Joined 28 November 2020
3 MINUTES AGO

सो जाने दे अब मुझे मेरा
ये दिल बहुत रोया है
उसकी याद ने मेरी रूह को
बहुत भिगोया है अब
मुझे कुछ भी रास आता
नहीं हर बार मैं
उसी जगह जाकर बस
ठहर जाता हूं।

-


35 MINUTES AGO

ये रिश्ता प्यार का है दिल से दिल है
दो रूहों के मिलन का है ये आज कल
का कहाँ ये रिश्ता तो जन्मों
जन्मों का है कई बरसों का है आँखें
बंद हो जाने से ये कहाँ खत्म होता है
ये तो उस दुनियां के पार
जाने के बाद भी ज़िंदा ही रहता है।

-


11 HOURS AGO

यार की यारी काम आई जब
जान पे मेरी बन आई कभी
हो झगड़ा कभी हो
प्यार ये रिश्ता है कुछ ऐसा
ही यार मिटता नहीं कभी
दिलों से प्यार ऐसा
दोस्त है वो मेरा है यार।

-


12 HOURS AGO

इस केलेंडर की तारीख आज
तक बदली नहीं आज भी वो
दिन मेरी ज़िंदगी से
गया नहीं ये दिल कैसे भुलायेगा
उसको ये दिन तारीख जो आज
भी बदली नहीं।

-


12 HOURS AGO

ऐसे पेश आओगे जो हमसे
तो हम तुम्हारी ज़िंदगी से
हमेशा के लिए
बहुत दूर चले जायेगें करते
रहना फिर ज़िंदगी से तुम
अपनी शिकायतें
बाद पछतावे के तुम और
कुछ नहीं पाओगे होते हैँ
कुछ लोग इस
तरह के भी इस दुनियां में
की जिन्हें अपनी ही की हुई
गलतियों का कोई
अंदाजा तक भी नहीं होता।

-


13 HOURS AGO

ये दीया मेरे इस जलते हुए
दिले फरियाद का है जो हर
पल तेरी याद में
रो रहा है आँखों में रहता है
तेरी मोहब्बत का उजाला
जो मेरे इन अरमानों
को धीरे धीरे सुलगा रहा है
कीमती बड़ा है इस दीये की
इस लौ का ये धुंआ
जो मेरी इस आत्मा को छूकर
तेरी रूह तक जा पहुंच रहा है।

-


17 HOURS AGO

आईने की दरकार नहीं तुझको मेरी आँखों
में ज़रा खुदको तुम देखलो इतना खूबसूरत
और कोई भी नहीं मेरी आँखों
से ज़रा तुम पूछकर देखलो तेरे पहलू में
उतरने को बेताब हो रहे हैं वो चांद सितारे
सारे मुझे भी अपने पहलू में
एक बार आकर ज़रा तुम बैठ जाने तो दो
ये प्यार मेरा है सिर्फ एक तेरे लिए ही मेरे
प्यार की इस गहराई
को तुम ज़रा महसूस करके तो देखलो।

-


17 HOURS AGO

क्रोध में ना करना तु कोई भी फैसला
पछतायेगा वरना तु सब कुछ खोकर।

-


18 HOURS AGO

क्यों बनाया खुदा ने ये
इतना खूबसूरत गुलाब
जिसकी कद्र बस
एक बार ही की जाती है
महज़ दो पल की खुशी
की खातिर जिसकी
हर पंखड़ी एक एक कर
नोंच ली जाती है रोता भी
होगा ये बेचारा
अपनी किस्मत पर की क्यों
इतनी बेदर्द भरी इस दुनियां
में आखिर
इसे यूँ आना पड़ा।

-


18 HOURS AGO

तेरे माथे को मैं चूम लेना
चाहता हूं पुरी शिद्द्त से
मैं इस मोहब्बत को
कर लेना चाहता हूं परवाह
नहीं मुझे किसीकी मैं तो
बस इस प्यार का
ऐलान पूरे दिल से कर देना
चाहता हूं फ़िक्र है तो बस
तेरी मुझे तु मेरा दिल
है तुझे सीने में छिपाकर मैं
रख लेना चाहता हूं।

-


Fetching Seema Singh Quotes