.... कविता......
देखो , मत करना विस्वास सघन ,
कितना भी कोई, खास लगे
दोस्तों,,,,,
वे जो,, अपनों की सूरत में रहते
जैसा, हम कहते , वो... कहते
लगा मुखौटा प्यार का,
बस मीठी - मीठी बातेँ करते
रखते मकसद, जता सके
कि, उनके होनें का एहसास लगे
ये वही है
जो साले,
खूब, हँस-हँस,
गले, लग-लग,
ससुरा के,,,,
जड़, काटने की फिराक में हैं
-
आओ मिलकर , दुनिया को दिखा दे ये
कि जंग अगर हुई , अबकी बार
तो, indian army or all defence forces
Baad mai....
Pahle 1.30crore..bhartiye🇮🇳 ki
Hunkar hi kaphi hogi....-
मेरे पीठ-पीछे कुछ तो चल रहा है...
कोई अपना ही है, बस यही बात खल रहा है।-
ये जो दिल बहलाने के लिए बातें कर लिया करते हो,
तो ठेहर जाओ
मोहब्बत हो रही हैं तुमसे ,अब सभंल जाओ।।-
Good evening,,, all YQ FAMILIES 😊
मेरे सभी 👬 follower और following 👬 दोस्तो से निवेदन है की मेरा notification bell🔔👈 on कर ले,,
कृपा करके ,,,
इससे मुझे आपकी🤝 मदद और सहारा मिलेगा ,,,,
धन्यवाद 🙏
आपका दिलीप शर्मा
-
भीड़-भाड़ से बचकर घर में सफाई से रहेंगे हम
हर मौत से लड़कर तेरे साथ जिंदगी जिएंगे हम-
अपनी नहीं तो अपनों के सुरक्षा का ध्यान रखिए
22 मार्च को घर में ही सुरक्षित रहिए-
अब हमें एक बात तो पता लग रहीं हैं।
कि जीवन कितना नाज़ुक है।
पल में कुछ और पल में कुछ।-