QUOTES ON #340

#340 quotes

Trending | Latest
6 DEC 2019 AT 4:55

प्रेम जितना दे सको देना, यहां तक कि नियम के विरुद्ध जाकर भी. अगर कोई तुम्हें प्रेम दे बिना किसी शर्त के तो उसका मान अवश्य रखना.
प्रेम का न तो कोई नियम होता है न ही शर्त.

-


26 APR 2019 AT 17:50

To be generated try to
work for the needy people
rather to work for
Yourself alone

-


25 FEB 2019 AT 17:43

# गौरव #

गौरव करो अपनी संस्कृति पर
जो संवाहक है, धरोहरों की
झूठे अभिमान का न भरो दंभ
क्षण- भर में बिखर जाएगा

-


14 MAR 2019 AT 9:20

अब पीछे नहीं हटना है,आगे ही आगे बढ़ना है,
पर्वत उंचे क्यों डरना,कोशिश से क्या डरना है,
मेहनत की कलम लेकर इतिहास नया रचना है,
ये वक्त हमें पुकार रहा,इस वक्त को पहचानना है,
इस डर को जीत गये, तो सिकंदर कहलाना है,
जिसको प्रीत बहादुरी से है जीत उसकी पक्की है,
सुनते आये जीवन में हार के बाद जीत मिलती है
आते रहते तूफान यहां, इस जीवन में संघर्ष है,
जहां संघर्ष नहीं होता, वह जीवन ही व्यर्थ है,
जो बोयेंगे वो काटेंगे, इरादा पक्का करना है,
अपने सपने होंगे पूरे, मंजल मिल ही जानी है,
इरादाअपना पक्का है,हार को जीत में बदलना है,

-


14 MAR 2021 AT 13:41

रखा था उस रोज़ मैंने ख़ुद को फ़ुर्सत में,
क्यों कि मेरे घर के सामने से उसका जनाज़ा जो निकलना था।

मैं आई भी थी मेरे मुँड़ेर पे,
क्यों कि मेरे घर के सामने से उसका जनाज़ा जो निकलना था।

रखी थी गालों पे वो मसर्रत ए मुस्कान भी,
क्यों कि मेरे घर के सामने से उसका जनाज़ा जो निकलना था।

भीतर न कोई रश्क़ रखा न नैनो में कोई अश्क़ थे,
क्यों कि मेरे घर के सामने से उसका जनाज़ा जो निकलना था।

तेरे तोहफ़े में दिये ग़ुलाब भी रखे थे हाथ मे,
क्यों कि मेरे घर के सामने से उसका जनाज़ा जो निकलना था।
#क़ातिब
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★

-


26 MAR 2020 AT 14:43



Prayer






Prayer

-


3 MAR 2020 AT 18:38

भगवान से हम प्यार करते हैं परन्तु-
वो करते हैं या नहीं कैसे पता चलेगा..।

-


27 FEB 2019 AT 8:06

# Story #

मानव जीवन ही अपने-आप में सम्पूर्ण कहानी है।

-



கையசைத்து
வழியனுப்பி விடவே
கால் நூற்றாண்டு
தவம் கிடக்கிறது
எந்தன் கால்கள் !

-


4 APR 2019 AT 22:12

#Help

Help is a little word but someone's world depends on it....










-