रक्तबीज से पैदा हो रहे हैं बलात्कारी
ना जाने किस वहशी का क़तरा गिरा है-
जब से उम्र के, तीसरे पहर में, पैर रखा है,
जाने क्यों ज़िन्दगी ने, हमसे बैर रखा है,
खवाईशें तो अब भी, वही हैं दिल में,
पर, मुझ सा ही कोई उसने, आईने में, गैर रखा है...!-
Most of the PEOPLE spend their LIFE in TWO WAYS.
1- WORKING on OTHERS DREAMS.
2- BUSY in SHAPING UP their OWN.
WHAT are YOU UP TO??-
When all my friends are getting married,
I'm busy packing my bags
And going on a adventurous trip...!-
Of late, I have been writing these letters not to the love that I lost but a love that is yet to happen. I met her recently. I don't know if she is into me as well. I feel she is, though. Not as much but enough to trespass the littleness of the phrase "a little".
I gave her a letter the last time. It wasn't a letter like this, where my thoughts meander in search of stability & understanding. It was a to-the-point letter. A letter where I divulged what I felt, unveiled the mystery that could have been my mind, said a little more than what I say usually. I don't know what triggered me to write it but I felt unburdened in letting my secret out, as if I were holding a lie inside. I printed it with different fonts & sizes on both sides of three A4 sheets because my cartridge gobbled words, as if she didn't need to read them. She acknowledged my hazy words but didn't reciprocate what she felt. I egged her to. She said, later, when we meet? Right now, I feel as if I am standing bare with my truth dangling in place of my phallus while she stands fully-clothed in front of me.
Sometimes, it's the truth, not lie, that burdens you if you hold it for too long. Can you please tell her this?-
ये ख़ामोशी भी इतनी लाजवाब चीज़ है,
कि बिन जुबाँ ही सब बोल देती है।
Happy thursday-
# The End #
उस रिश्ते का
निश्चित है अंत
जिसमें हों
कई किंतु-परंतु-
कहते हैं कि तीन ऋण होते हैं-मातृऋण, पितृऋण और देव ऋण। मगर मैं मानती हूं कि देशवासियों पर एक और ऋण है, जिससे हम कभी उऋण नहीं हो सकते,वह है एक सैनिक का ऋण।
हे सैनिक!तू सिर्फ देश की खातिर,दुरुह परिस्थितियों को भी हंस कर झेल जाता है। हमें घरों में भी ठंड बर्दाश्त नहीं होती और तू सियाचीन में भी मुस्करा लेता है।हम थोड़ी सी गर्मी में कुम्हला जाते हैं और तू रेगिस्तान में भी खिला रहता है।
आखिर तू कैसे ये सब कर लेता है ?उस देशप्रेम की खातिर! जिसे कुछ लोग निहित स्वार्थ की खातिर, चौराहों पर नीलाम कर देते हैं। धन्य है तू और तेरी जननी।"सभी को आर्मी डे की शुभकामनाएं।"
-
टूट कर लग रहा था बिखर जाएँगे
हम भी साबित बचे तो किधर जाएँगे
जब तलक साँस चलती रहे ख़ुश रहें
आज ज़िंदा हैं कल हम भी मर जाएँगे
राह फूलों की उनके मुक़द्दर में है
हमको काँटे मिलेंगे जिधर जाएँगे
वक़्त अच्छा हमारा भी आ जाएगा
ये बुरे दिन भी यूँ ही गुज़र जाएँगे
ज़ख़्म सारे हरे के हरे हैं अभी
वक़्त के साथ लगता था भर जाएँगे
सारे दुश्मन हमारे बरी हो गए
अब तो इल्ज़ाम यारों के सर जाएँगे
चार दिन के लिए आ गए थे यहाँ
यार 'सालिक'चलो अपने घर जाएँगे-