भीख़ की तरह माँगा था उसे फ़िर भी नही मिली
शायद क़ातिब ने इसे ही मोहब्बत लिखा हो❓
#एक_क़ातिब_की_क़लम
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★-
Aur phir usne kabhi aankhe nahi kholi aur band aankho se duniya ko jaana..
-
# तटीय-सुरक्षा #
26/11 के मुंबई में आतंकवादी हमले के बाद, तटीय-सुरक्षा और भी महत्वपूर्ण हो गई है।इस और बहुत से महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।मगर हम नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि हम भी इसमें सम्पूर्ण योगदान देकर, देशद्रोही तत्वों को उनके मनसूबों में कामयाब न होने दें।खासकर तटीय-क्षेत्रों के लोगों की जिम्मेदारी तो कुछ ज्यादा ही महत्वपूर्ण हो जाती है।-
Don't teach anything to slow witted people. Instead of being thankful, they will laugh and say, "you are over intelligent".
-
சின்னதாய்
நீ சிரித்திட சிவந்து
தான் போனேனே !
இனிமையாய்
நீ பேசிட இடிந்து
தான் போனேனே !
மெல்லமாய்
நீ நடந்திட மயங்கி
தான் போனேனே !
தூரமாய்
நீ போய்விட துடித்து
தான் போனேனே !
-
उंची सोच रखनी पड़ती है,
कुछ नया सीखने के लिये,
लगन होनी जरुरी है,
कुछ नया लिखने के लिये,
पुराना मिटाना पड़ता है,
सोच और समझदारी से,
नया लिखना पड़ता है..।-
अति का भला न बोलना, अति की भली न चुप।
अति का भला न बरसना, अति की भली न धूप।।
पाकिस्तान की गलतियों की अति हो गई है
अंजाम तो भुगतना ही पड़ेगा, भारतवासी
कोई संत नहीं हैं जो बार बार माफ करेंगे
जय जवान🙏जय भारत🙏जय हिंदुस्तान 🙏
🙏🙏🙏🙏-
I'm not a cloud
but I can rain
a rain of laughter
Sometimes of pain...
I'm not a bird
but I can fly
over the ocean
above the sky....
I'm not a tree
but my word gives o2
to continue to life
Something I love to do...
I'm not a brilliant
I'm not a fool
I'm not angry
I'm not cool
I am just I am...-