White Pebble   (Urmi Jebaliya)
2.1k Followers · 12 Following

Joined 15 July 2018


Joined 15 July 2018
12 JUL AT 13:42

तुम्हे बेवफ़ा कहूँ तो भी कैसे!
ना वो शख्स अपना था, ना वो प्यार बेगाना...

-


11 JUL AT 23:50

उसे छुपाना इतना आसान नहीं होगा ,
दिल धड़कना छोड़ देता है उसके नाम के आगे ...

-


11 JUL AT 23:43

दिल तड़पा है यार जब वो पर्दा करते है हमसे
क्या उन्हें नहीं मालूम इस दिल का मर्ज क्या है ?

-


29 JUN AT 22:19

वो पर्दा करती है मगर पर्दे में भी क्या खूब लगती है
वो हुस्न है तो में दीवाना हूँ मुझे वो कातिल भी खूब लगती है...

-


29 JUN AT 22:13

तुझे काफ़ी कहूँ या काफिर कहूँ
तुझ पर अफसाना लिखूं या तुझे अफसाना कहूँ....

-


29 JUN AT 22:09

तू आएगा जरूर यह याद है हमको
मगर अब इंतेज़ार करना छोड़ दिया है हमने ....

-


17 APR AT 22:28

ना दिल है ना उम्मीद ना कोई गिला है
तुमसे मिले वो पुराना सिलसिला है

ना खत है ना बाते ना कहानी बनी है
उन्हें देखे हुए जमाना हो गया है

ना जाना है ना अंजना ना पहचान है
वो यादों का खजाना खो गया है

ना रंजिश है ना शिकवा ना गुल खिला है
तेरी गली से गुजरे जमाना हो गया है

ना चांद है ना चांदनी ना कोई सितारा है
भरी महफ़िल में रोकर शायर ने दम तोड़ा है

-


28 MAR AT 22:54

उनसे बात करने के लिए शायद इजाजत की जरूरत नहीं होगी ,
वो खुद ही खुद से हारकर हमारे दर पर अपना डेरा ले आए है ...

-


28 MAR AT 22:44

आज तू भी तो थक गया दिल यू ही बेतुखे इंतेज़ार से,
मगर इन बेबुनियाद एहसासों में अब भी जान बाकी है ...

-


25 MAR AT 23:42

शायद मेरी आशिकी में इतना असर नहीं होगा ,
यूं ही मुकद्दर खामोशी ओढ़े इंतेज़ार नहीं करवाता ....

-


Fetching White Pebble Quotes