✨शिध्धत तो पूरी थी मेरी दुआओं में,
नजाने फ़िर क्यूं मेरे हिस्से की ख़ुशी कोई ले गया,
चाहत तो बेशक एक से ही है,
पर क्यूं ख़ुदा ने उसे मेरी तक़दीर मे नहीं लिखा,
आईने की तरह सच्चा था मेरा इश्क़,
नजाने फ़िर क्यूं तोड़ा गया मुझे,
दिन रात की मन्नत मे माँगा उसे बरसों तक,
कोई उसे सिर्फ कुछ दिनों मे अपना बना गया,
वाह! ख़ुदा क्या खूब खेल खेला तूने मेरी क़िस्मत,
के साथ आश देकर जन्नत की,
जीते जी मौत से रूबरू करवाया तूने।✨
-
ईश्वर को प्रणाम, सूर्यदेव को धन्यवाद,
बड़ों को नमस्कार, बच्चों को आशीर्वाद,
चाय नाश्ते के बाद रोजमर्रा के कामकाज,
बस रुटीन कार्य और वही रोज का अंदाज,
यही होता है सुबह सबेरे, सूर्य नमस्कार,
जल्दी या लेट, रोज के कार्य को आकार..।-
Of your Look Or Anything Else
I just Loved You Because
I was Soo comfortable Being Myself when I'm Around You
without Pretending To Be anyone else
And
Your Love Behind Your Arrogance
Your Care Behind Your Scoldings
It makes so special
Which Makes Me completely Fall for For You❤️
-
देखो अब हमारे सर पर हमारी माँ का साया नही
साल 2015 कभी भी हमको भूल पाया नही-
One thinks of the night when loneliness stood by one's door and watched one endlessly swipe right in search of the perfect match.
And then, one thinks of the nights when loneliness stood by one's door and watched one make sloppy love with the match that was neither right nor perfect.
When one had to wait for the first rays of sun to swipe the bare one on the left left and grab a Marlboro light with chai to let go of the night's damp air suffocating the mind.
When until the dawn, one tossed, left and right, hollow, wasted, regretful but still waiting for the next as one continued to swipe right, bleary-eyed, with loneliness watching from across the bolted door concealing its hopeless smile.-
आज वो दिन है जब मैंने तुम्हें इजाजत दी थी अपने दिल में जगह बनाने की
-
क्यूँ शायर बुलाने लगे हो दोस्त
यूँ मजाक ना उड़ाया करो दोस्त
ये तो जज्बात है मेरे जो मैं लिखता हूँ
जज्बातों को शायरी ना बताया करो दोस्त-
ਛੋਟੀਆਂ ਛੋਟੀਆਂ ਗੱਲਾਂ ਨੂੰ ਦਿਲ ਤੇ ਲਾ ਜਾਂਦੇ ਹਾਂ,
ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਨਜ਼ਰਾਂ ਵਿੱਚ ਅਸੀਂ depressed ਕਹਾਂਦੇ ਹਾਂ,
ਹਰ ਰੋਜ਼ ਹੀ ਦਫਤਰ ਵਿੱਚ ਮਨ ਮਾਰ ਕੇ ਆਂਦੇ ਹਾਂ,
ਸਾਰੇ ਦਿਨ ਦੀ ਥਕਾਨ ਪਿੱਛੋਂ ਘਰ ਨੂੰ ਚਲੇ ਜਾਂਦੇ ਹਾਂ।
-
माया का यह मोह अजब है, मनुज समझ ना पाता है
मुट्ठी भींचे आता है पर हाथ पसारे जाता है-