QUOTES ON #14FEBRUARY

#14february quotes

Trending | Latest
12 FEB 2020 AT 15:25

सभ्यता बदल रही है, और संस्कृति की
हत्या हो रही है l







Plzz read caption.. 👇👇👇

-


14 FEB 2021 AT 19:53

ज़रा याद उन्हें भी कर लो,
जो लौट के घर ना आए।।
#Pulwama Attack
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

-


14 FEB 2022 AT 17:00

जिसके हृदय में वतन का प्यार नहीं।
जिसमें देशभक्ति का भी भाव नहीं।
उसका दिल पत्थर होगा,हृदय नहीं।
क्योंकि देशप्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं।।।।
— % &

-


14 FEB 2021 AT 13:43

Happy Birthday 🥳
I still cannot believe that such a goddess once existed on the planet. The smile on her face even when she was sad made me fall in love with her.
Remembering you more today 🎉🎉on your 88 th bday 🍰🥳 . . . I cant express your smile in words😭💕.She might be celebrating her bday more Beautifully 🎂

-


14 FEB 2022 AT 11:30

प्रेम दिवस पर प्रेम की
अनोखी निशानी दे गए
सर्वस्व समर्पित वतन पर
शौर्य की कहानी दे गए।

थी रक्तरंजित,विप्लवी धरा वो
जिस पर उनका लहू बहा
हर आँख हो गयी थी नम
जब वो तिरंगे में लिपट चला.....
(अनुशीर्षक में निरन्तर.....

Kruti✍️❤️




— % &

-


14 FEB 2021 AT 19:46

उस तिरंगे की शान में
हमेशा अपना सर झुकाएंगे
जिन्होंने दिया है अपना रक्त
इस देश को उन वीर जवानों को
सदा अपनी यादों में लाएंगे....!

-


3 FEB 2020 AT 16:49

खा के मोहब्बत मैं आबरू की हिफाज़त की कसम ..
ना जाने कितनों के बदन लोग बेलिबास कर देंगे ..

-


14 FEB 2020 AT 10:35

तू ही जानता है ए वतन,
हम अपने साथ क्या लेके आये है और ऐसा क्या है, जो पीछे छोड़ आये है
कुछ खट्ठी कुछ मीठी, यादे समेट लाये है !!

तू ही जानता है ए वतन, हम अपने साथ क्या लेके आये है
हिफाज़त में शहीद होने का गर्व लेके आये है              
अपने घरवालों को तेरी चौखट पे बेसहारा छोड़ आये है

उन नन्ही सी आँखो में खुद पर इल्जाम छोड़ आये है                         
मेरी तरफ बढ़ते वो लड़खड़ाते हुए कदम वही रख आये               
डूबते सूरज में खुदका, चेहरा देख आये है
कुछ खट्ठी कुछ मीठी, यादें समेट लाये है !

थोड़ी फ़िक़र घरवालों की, वहां छोड़ आये                
ज्यादा नहीं थोड़ी सी, साथ भी ले आये है                   
क्योकि भरोसा हे उन लोगो पर जिन्होंने
हमारी शहादत पर आंसू बहाये है

आखरी बार जय हिन्द कहने की इच्छा, सीने से लगाए है
दुश्मन के घर घुस कर, सर कलम कर आए है
ईट का जवाब पत्थर से दे आये है
पीछे से नहीं...सामने से वार कर आये है...

मोहब्बत तो बहुत की होगी ,कभी मुझ जैसी करके देखो ना
तोहफे तो बहुत दिए होंगे,इश्क़ में जान देकर देखो ना🇮🇳

-



इन मुस्कुराहटों के चर्चें "आम" से "ख़ास" हो चले थे...
कि ये "दिल" "दिल्लगी" की गुस्ताख़ी कर चुका था......

-


14 FEB 2020 AT 12:05

फितूर अपनी मोहब्बत का
कुछ इस तरह दिखलाएंगे...
हम मोहब्बत के दिन ही
मोहब्बत पर मर मिट जाएंगे...
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳
🇮🇳जय हिन्द की सेना 🇮🇳

-