कल दस्तक दी
मेरे दरवाजे पर इश्क़ ने
जब अंदर बुलाया
तो पता लगा हवस हैं-
✓Karm... read more
लगता है आज मौसम में
बात कुछ खास हैं,
वहीं मिट्टी की खुशबू
और ठंडक का अहसास है।-
सब समय का फेर है साइको
देख ज़रा.....
आज खुदगर्ज इंसान पिंजरे में है
और नादान पंछी आजाद...-
बीकाजी मिक्स नमकीन का बड़ा वाला पैकेट आज खोला तो
*उसमें 112 मटर, 94 मूंगफली,
10512 बारीक़ सेव के छोटे बड़े टुकड़े,
14 गांठिये, 60 चिवडा,
1041 अलग अलग दालें
और total 102 चने गिने है*
😂😎😎😎😂-
Benefits of "Janta Curfew"
Father👨🦱 - Is in kitchen 🥘
Mother👩🦱- Watching TV🛋️
Sister🙎♀️- Cleaning House🧹🗑️
Me🧑 - तुम्हें लगता है, मैं कुछ करूंगा🤣🤣
I'm still playing pubg🤳
😎😂😂😂😂-
22 मार्च (रविवार) सुबह 7 से रात 9 तक
सभी देशवासियों को "जनता कर्फ्यू"
का पालन करना है।
~PM मोदी जी की अपील....
इस दौरान घरों से बाहर ना निकले।
कोरॉना को फैलने से रोके,
खुद बचे और दूसरो को भी बचाए।
🙏🙏🙏🙏-
सुख की परिभाषा और
ममता का सागर हो तुम
इस दुनिया का आधार हो तुम
धेर्य और संतोष का पर्याय हो तुम
मलाला,कल्पना और किरन हो तुम
कभी ना झुकने वाली शक्ति हो तुम
परमात्मा की सबसे सुंदर कृति हो तुम
मत भूलो स्त्री हो तुम.....
-