Monica R.   (psycho_nica)
454 Followers · 108 Following

read more
Joined 27 November 2019


read more
Joined 27 November 2019
29 MAR 2020 AT 9:46

कल दस्तक दी
मेरे दरवाजे पर इश्क़ ने
जब अंदर बुलाया
तो पता लगा हवस हैं

-


27 MAR 2020 AT 9:58

लगता है आज मौसम में
बात कुछ खास हैं,
वहीं मिट्टी की खुशबू
और ठंडक का अहसास है।

-


25 MAR 2020 AT 20:23

सब समय का फेर है साइको
देख ज़रा.....
आज खुदगर्ज इंसान पिंजरे में है
और नादान पंछी आजाद...

-


22 MAR 2020 AT 20:28

बीकाजी मिक्स नमकीन का बड़ा वाला पैकेट आज खोला तो

*उसमें 112 मटर, 94 मूंगफली,
10512 बारीक़ सेव के छोटे बड़े टुकड़े,
14 गांठिये, 60 चिवडा,
1041 अलग अलग दालें
और total 102 चने गिने है*
😂😎😎😎😂

-


22 MAR 2020 AT 13:42

Benefits of "Janta Curfew"

Father👨‍🦱 - Is in kitchen 🥘
Mother👩‍🦱- Watching TV🛋️
Sister🙎‍♀️- Cleaning House🧹🗑️
Me🧑 - तुम्हें लगता है, मैं कुछ करूंगा🤣🤣

I'm still playing pubg🤳
😎😂😂😂😂

-


20 MAR 2020 AT 9:08

22 मार्च (रविवार) सुबह 7 से रात 9 तक
सभी देशवासियों को "जनता कर्फ्यू"
का पालन करना है।
~PM मोदी जी की अपील....
इस दौरान घरों से बाहर ना निकले।
कोरॉना को फैलने से रोके,
खुद बचे और दूसरो को भी बचाए।
🙏🙏🙏🙏

-


18 MAR 2020 AT 22:38

ये जिंदगी आखिर
कहां लेकर जा रही हैं
कुछ खबर नहीं!!!!!

-


16 MAR 2020 AT 21:31

यहां सिर्फ अंधेरा बाकी है
अंधेरे को काटने के लिए...🗿

-


12 MAR 2020 AT 12:58

चलता फिरता जाम हूं मैं,
उसका नाम ही काफी हैं
छलकने के लिए..

-


8 MAR 2020 AT 14:34

सुख की परिभाषा और
ममता का सागर हो तुम
इस दुनिया का आधार हो तुम
धेर्य और संतोष का पर्याय हो तुम
मलाला,कल्पना और किरन हो तुम
कभी ना झुकने वाली शक्ति हो तुम
परमात्मा की सबसे सुंदर कृति हो तुम
मत भूलो स्त्री हो तुम.....

-


Fetching Monica R. Quotes