Meenu Singh🇮🇳   (Meenu Singh🇮🇳)
3.2k Followers · 9.3k Following

read more
Joined 10 December 2019


read more
Joined 10 December 2019
13 NOV 2020 AT 10:56

कहते हैं उम्र-ए-रफ़्ता लौटती नहीं
तमाम तजुर्बे के किस्से मिल गये
कभी खुदाओं वाले मिले, तो ग़ैरत वाले भी
अंदाज़-ए-अदा सबके, हम भी कामिल रुबाब हो गए


-


12 NOV 2020 AT 9:49

दोस्ती ऐसी हो जैसे इबादत करना
वरना बेकार है रिश्तों की तिजारत करना




-


9 NOV 2020 AT 8:29

देखो मनमोहक प्रकृति की छटा
मेघों की छायी काली घटा
प्रातः ओस की बूँदों से सजा तरुवर का पर्ण-पर्ण
सूरज की लालिमा से स्पर्श हुआ,
धरा का कण-कण
सुन्दर मनोभावी बहती बयां
देखो मनमोहक प्रकृति की छटा
पिक की कुहू ध्वनि
सरिता का जल कल-छल
मंद-मंद सौंधी खुशबु
पुष्पों, व पल्लव का हिल-डूल
हृदय-तल को छू गई प्रकृति की ये मन-भावी हवा
देखो मनमोहक प्रकृति की छटा

-


4 NOV 2020 AT 12:13

वे मुस्कुराते फूल नहीं,
जिनको आता है मुरझाना
वे सूरज सा तेज नहीं
जिनको धुँध में आए छिप जाना
वे तारो के दीप नहीं
जिनको भाता बुझ जाना
वे योद्धा ना वीर कभी
जिनको आए परिस्थितियों से डर जाना

-


31 OCT 2020 AT 16:40

कब तक गुमशुम बैठे रहोगे
आओ गुफ़्तगू करे
तुम कुछ अपनी सुनाओ
हम कुछ अपनी सुनाए
ताकि एक जुस्तजू जगे
दिल मे हो कोई ख़लिश तो तुम कह देना
जज्बातों से अपने
दिल का दरिया बिखेर देना
अपने मासूम से आरज़ू को मत दबाना
आँखों में गम भरे तकलीफों को मत छुपाना
थोड़ा रो लेना थोड़ा मुझे भी साथ रुला लेना
अपनी दस्ता सुना
गम का बोझ हटा लेना
वैसे तो ये दुनिया
जश्न-ए-बहार दिखावा है
जो दिखता यहा हकीकत कहा छलावा हैl
ना लेना दिल से कोई बात ना होना आजिज़
सितम अंधेरों की ना सहना
उल्फतो से हो जाना वाकिफ़
घुट घुट के ना सहना
गुमशुम अब ना रहना ll

-


30 OCT 2020 AT 15:46

कष्ट कौन से कम है जीवन में
खुशियो को ढूंढ लाएँगे
तूफ़ानों के लहरों को मोड़ के
एक नया साहिल बनाएंगे
हौसले से अपने एक नया अध्याय शुरू होगा
खुद को ऐसे बदलेंगे,
कुछ नया कर जायेंगे
अपनी दुनिया को
सारे रंगों से सजाएंगे
पतझड को भी बहार बनायेंगे
फ़ूलों सी महक जाएगी जिंदगी ll
कलियों सी खिल जाएगी जिंदगी ll

-


20 AUG 2020 AT 10:57

होती है साहब
किसी के दिलों की उम्मीदे बन के देखो
किसी के भीतर बुझे हुए
चिरागों को जला के तो देखो
एक रोटी की आस लगाए उस मासूम को
कभी रोटी, तन पर कपड़ा देके देखो
उन आँखों के लिए छोटी ही सही
एक उम्मीद बनके देखो...


-


19 AUG 2020 AT 9:43

अपने भीतर छुपे हुए
गुणों को जानो
तुम वो सब कुछ कर सकते हो,
जो तुम चाहते हो..
दूसरों को पहचानने से अच्छा
पहले खुद को पहचानो l

-


15 AUG 2020 AT 16:29

इस स्वतंत्रता दिवस🇮🇳 पर आओ
कुछ अलग कर जाए
लोगों की सुप्त चेतना को मिलकर जगाए
भर दो हर खून के एक-एक कतरे मे
अखंड भारत का नाम
कुछ ऐसा अमित छाप छोडो,
करे सभी भारत का गुणगान
भर लो जुनून अपने भीतर,
याद कर उन शहीदों के शहादत को
सहिष्णुता, समर्पण, संकल्प देश प्रेम से जगाए
एक नव निर्मित भारत की अखंड लौ को
करो सिंहनाद, बजा दो पूरे विश्व में डंका
हर रंगों से रंगा भारत एक रंग है,
ना तोड़ सके कोई इसकी अखण्डता
बनो शक्ति पुंज जगा लो भीतर ज्वाला
हर जिह्वा पर होना चाहिए,
भारत माँ की जय का नारा
आओ सबके भीतर आलौकिक दीप जलाए
सबकी सुप्त चेतना को मिलकर जगाए
...... Meenu Singh🇮🇳

-


10 AUG 2020 AT 13:25

दीप- सा अलौकिक तेज,
भावों मे निश्चलता
राष्ट्र के प्रति प्रेम भाव,
हर कृतियों मे झलकता
बहुत ही सुंदर स्वप्न,
व्यक्तित्व में है विलक्षणता
मोहक हर अंदाज
विचारो मे उत्कृष्टता
प्रशस्त् हो अपनी मंजिल को
साकार हो आपकी हर एक इच्छा
राष्ट्र का नाम उज्वल करे
पूर्ण हो आपकी हर प्रतिज्ञा
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
ढेर सारी शुभकामनाएँ भाई
🎂🎂🎂
💐💐💐💐

-


Fetching Meenu Singh🇮🇳 Quotes