Kabhi Kaha Nahi Usse, Laga Pata Hoga!!!
-
"Never compare me with the world ",
Darlin' ;
No history can fathom the mystery of my love for you.-
Sometimes you do the right thing
and it doesn't work out.
That doesn't mean it wasn't worth doing.-
There’s no routine I follow,
At least not anymore.
The only walking being done
Between the kitchen and the Hall...
Finally fed up
I tried my hand at cooking
Making a simple Chutney...
Which ended up tasting Good,
If I could say so myself.-
बहुत किया दूसरो से इश्क़ कभी खुद से इश्क़ किया नहीं,
बहुत जी लिए दूसरो के लिए कभी खुद के लिए जिया नहीं।
इश्क़ करके वैसे तो कुछ हासिल नहीं हुआ ज़िन्दगी में मगर,
ज़िन्दगी में अगर इश्क़ ना किया तो फिर ज़िन्दगी तुमने सही से जिया नहीं।।-
आज नहीं तो कल,
वो सबका हिसाब लेगा।
जो करते आए हैं वार मेरी पीठ पर,
वक़्त उनकी छाती में खंजर उतार देगा।।
-
मत दे इतनी अहमियत किसीको ऐ दिल
की वो जाते जाते तेरी जान ही ले जाए...!!!-
एक छत को बहुत गुरूर है अपने छत होने पर
मगर उस नासमझ से पूछो
कि अगर, यह लकड़ियां ना होती तो क्या तू होती-
i can close my eyes if i don't want to see...but i can't close my heart if i don't want to feel...it hurts…
-
तुम तो कहते थे कि,
दो जिस्म एक जान है हम।
तुम तो कहते थे कि,
दो रूह एक साँस है हम।
तुम तो कहते थे कि,
दो आँख एक नज़र है हम।
तुम तो कहते थे कि,
दो दिल एक धड़कन है हम।
तुम तो कहते थे कि,
दो मुँह एक बोल है हम।
क्या ढहा ऐसा रंज औ' सितम,
खो गए कहीं तुम,कहीं हम।।
(025/365)
-