Na pooch ki mere dil par kya guzarti hai,
Tere jaane ka zikra bhi meri neend uda jaati hai...!!-
Unn Becharon se keh do,
Jinhen meri khamoshi chubhati hai, ki,
Zubaan jo kholi humne toh naqaab kayiyon ke utar jayenge...!!!-
Galti ki hoti toh maafi maang leti
Par jo mujhse mere liye hi rootha ho
Ussey kis baat ki saza maangu..??!!-
I'm ugly, I don't look good,
I'm boring, I'm irritating,
I'm rude, I'm a liar, I'm a cheat,
I'm annoying, I'm disgusting
I' m the worst person to deal with !!!
☺️☺️☺️☺️☺️-
शायद इसी लायक हूं मैं !!
कभी किसीने बदसूरत कहा, तो कभी बदतमीज
कभी किसीने साथ छोड़ा और कह गए,की तुम उस लायक नहीं,
कभी किसीने घटिया कहा, तो किसीने स्वार्थी,
कभी किसीने दोस्ती तोड़ दी, तो किसीने भरोसा,
किसीने समझने से इनकार कर दिया, तो किसीने पहचानने से,
शायद इसी लायक हूं मैं !!-
एक वक्त हमने ऐसा भी देखा है,
जब ज़रूरत थी लोगों को हमारी,
सबको अपने पास खड़ा देखा है,
जब हमें लोगों की ज़रूरत पड़ी,
सबको ख़ुद से दूर जाते देखा है,
एक वक्त हमने ऐसा भी देखा है....!!-
गर मैं बुरी लगती हूं या हूं,
तो मुझे आकर बोलो, मैं बुरा नहीं मानूंगी,
पर अगर मैं बुरी हूं या लगती हूं,
तो कभी मुझे ये मत कहना कि,
मैं अच्छी हूं और अच्छी लगती हूं ।
मुझे कड़वा सच पसंद है, पर मीठा झूठ बिल्कुल नहीं ..!!-
सच का खौफ़ भी बड़ा हसीन है,
हर अपना बेगाना हो जाता है,
यह कह कर के तुम बदल गए हो....!!!-
People believing each word of yours are not fools,
It's just that they trust you at that level..!!-