Akash Sharma   (Akash Sharma)
42 Followers · 2 Following

Joined 26 March 2020


Joined 26 March 2020
16 MAY AT 20:26

अब जो तू मिला है इतने इंतज़ार के बाद,तो न जाने क्यू सुकून इस दिल को फिर भी नहीं आता,
एक शख़्स है जिसे जितना भी समेटू वो मेरी आंखों में नहीं समाता।
उसके चेहरे की मुस्कुराहट ने उड़ाई थी नींद मेरी,
उठकर तेरी महफिल से जाने का ख्याल भी मन में नहीं आता।।

-


16 MAY AT 10:26

एक भ्रम के जैसा होता है प्यार,
दर्द में मरहम के जैसा होता है प्यार।
लाखों की भीड़ फिरता हूं अकेला,
जब कोई साथ नहीं रहता तब साथ होता है किसी का प्यार।
अपने बारे में जो बात करूं तो,
किस्मत से लड़कर भी न मिला मुझे प्यार।
खुद को अकेला कर लिया है दुनिया से,
क्या पता कोई ढूंढ ही ले मुझे मेरे जैसा यार।।

-


15 MAY AT 20:33

बीमार मैं खुद हूं और हाल दूसरों का पूछता हूं,
तलाश में मै खुद की हू और लोगो से सवाल पूछता हू।
क्या क्या सोचा था और क्या करने में वक्त खर्च कर रहे है,
क्या यही करने के सपने देखे थे कभी,मैं खुद से ये सवाल पूछता हूं।।

-


14 MAY AT 23:32

याद आता है अक्सर उसका मुस्कुराना,
याद आता है उसका मुझसे रूठ जाना।
यू तो याद करने को बहुत कुछ खाश था उस शख्स में,
याद आता है तो बस उसका झिलमिलाना।।

-


5 MAY AT 23:51

कितनी मोहब्बत है मुझमें इसका तो बस अंदाजा ही लगा सकती हो तुम,
मेरे हिस्से का ये जो गम है क्या इसको थोड़ा बाट सकती हो तुम।
एक तेरा चेहरा देख कर ही मैं अपना सब कुछ भूल बैठा हूं,
पहले क्यों नहीं थे मेरी किस्मत में बहुत देर से मिले हो तुम।।

-


24 APR AT 20:31

आज उसे देखने का अरमान दिल में फिर जगा है,
उसको हासिल नहीं तो लगता है मानो जैसे जिंदगी तबाह है।
वो दूर है तो उसकी मुस्कुराहट को देख कर ही अब दिल को दिलासा देते है,
माना वो हमे हासिल नहीं इस जन्म तो क्या,उसकी खुशी में खुश हू ये भी तो वफ़ा है।।

-


10 APR AT 15:16

दुनिया भी क्या मोह माया है,
यहां किसने और कौन सा मुकाम पाया है।
आज तो सब अच्छे है सबकी नजरों में,
कल फिर किसी नए ने आकर हराया है।
कहने को तो सब साथ है यहां,
लेकिन अंत तक कौन किसका साथ निभा पाया है।
खुशी के पलो में सब साथ नजर आते है,
दुख के पहाड़ तले सबने खुद को अकेला पाया है।।

-


1 APR AT 19:50

जिंदगी जीना आसान कहा होता है,
जिंदगी में जो होता है सब अच्छा ही होता है।
कोई है जो खुद को दिन रात कोसता रहता है,
और कोई है जो जिंदगी के लिए न जाने क्या क्या सोचता रहता है।

-


28 MAR AT 6:52

खत्म हुआ अब लिखने लिखाने का किस्सा,
कोई है ही नहीं अब मेरा हिस्सा।
किसकी खूबसूरती का बखान करे अब,
भला किसकी मौजूदगी को बयान करे अब।
अब जो हुए है अकेले तो किसी से भी बात करने का दिल करता नहीं,
किस्मत चाहे किसी से भी मिला दे,ये दिल अब किसी पे मरता नहीं।
चाहिए कोई जो बस बेवजह दिल की बात को इजहार करे,
मैं फिर से पहले जैसा हो जाऊ कोई मुझे बस इतना प्यार करे।।

-


10 MAR AT 22:46

जरा दो पल ठहरो आओ कुछ बाते करे,
भले ही कुछ देर ही सही मगर चलो मुलाकाते करे।
कुछ तुम कहना और कुछ मैं भी बताऊंगा,
दिल में जो कुछ भी हो तुम कहना और मन का सोचा मैं भी सुनाऊंगा।
जो मिले हो राह में तो कोई बहाना तो होगा,
कुछ वक्त ही सही मगर ये रिश्ता निभाना तो होगा।
न चल सके जिंदगी भर तो कोई शिकवा गिला नहीं,
हम भी दिल को मन ही लेंगे कि तेरे बाद मुझको कोई दूसरा मिला नहीं।।

-


Fetching Akash Sharma Quotes