डूबा रहता हू मैं बस ख्यालों में,
उलझा हुआ हू मैं कुछ सवालों में।
करने को बहुत कुछ है मगर करने का अब दिल नहीं,
एक चेहरा नजर आया था मेरे सपने में उसे ही ढूंढ रहा हू दिन के उजालों में।।-
मोहब्बत शब्द के मायने क्या है,
जिंदगी जीने का कायदा क्या है।
कोई मिल जाए किस्मत से प्यार करने वाला तो उसको सम्भाल लेना,
लोग क्या जाने एक तरफा मोहब्बत के फायदे क्या है।।-
सुनादो अपने दिन भर का हाल मेरी थकान भी थोड़ी सी उतर जाए।
थाम लो पल दो पल के लिए मेरा भी हाथ मेरे हालात भी सुधार जाए।।-
पैसा
लक्ष्मी रूठी दुनिया रूठी रूठे सारे रिश्ते।
दिल भी टूटा रिश्ता भी मैं गिले करूं किस किस से।।-
मैं तो सिर्फ एक बात कहूंगा...
जरूरत हो या न हो मगर एक बार हाथ फैलाकर देखो,
पता तो चले कौन आस्तीन में सांप है।
और कौन बुरे वक्त में साथ है।।-
चलो अब तुम ही बताओ कि ऐसे में मैं क्या करूं,
किस्मत साथ नहीं दे रही ऐसे में मैं जियू या मरू।
जो भी प्लान किया था सब पर पानी फिर चुका है,
दिमाग ने भी साथ छोड़ दिया तो भला करूं तो क्या करूं।।-
अब और कुछ देखने की ख्वाहिश नहीं मुझे,
आज मेरा खुद का किरदार किसी और की शख्शियत में दिखा मुझे।।-
अब तो बस बेवजह ही लिखता हू,
सबके लिए शायद रद्दी हू इसलिए बस बाजारों में बिकता हू।
क्या कहूं किस्से कहूं कोई तो मेरी सुन नहीं रहा,
खुद को बंद कर रखा है अंधेरे कमरे में तभी तस्वीरों में कम ही दिखता हू।।-
हम तो खुद ही फंसे है मझधार में,
चलो छोड़ देते है सबको उनके हाल पे।
किसकी किसकी जिंदगी का ठेका लेकर बैठ जाए,
किसी को खुद भी तो तरस आए कभी मेरे हाल पे।-