QUOTES ON #ख़त्म

#ख़त्म quotes

Trending | Latest
11 MAR 2018 AT 22:49

वापस पहुँच गए हैं नौकरी वाले दूर शहर में
अब घर की याद आएगी दिन के हर पहर में।

-


1 MAY 2018 AT 8:04

चलो मुझमें और तुममें इस 'हम' को ख़त्म करते हैं
इससे मिलते रहने वाले हर 'गम' को ख़त्म करते हैं

अब तुम फिर से 'तुम' हो जाना, मैं 'मैं' हो जाऊँगा
दिल मे ज़ख्म बढ़ाते इस 'मरहम' को ख़त्म करते हैं।

-


29 JUL 2019 AT 7:16

Hi से शुरू हुई, और हाय पर ख़त्म

न जाने कितनी कहानियाँ, न जाने कितने रिश्ते

-


25 AUG 2018 AT 0:04

"मैं ख़त्म होती साँस हूँ।
मैं रोज़ जलती आग हूँ।
जो हिस्सों में है बँट गयी
मैं बस एक अभाग हूँ।

मैं टूटती एक शाख हूँ।
मैं अधूरी पावन छाप हूँ।
जो दुख में पलती, जलती है
मैं जाने कैसा पाप हूँ।"

(अनुशीर्षक में)

-


8 JAN 2020 AT 12:05

अब हर रोज़ पल-पल ख़त्म होता देख रहे हैं, मुझे मेरे अपने
वो भी मुझे देख मेरी ही तरह, नकली मुस्कुराना सीख चुके हैं

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


25 MAY 2018 AT 16:59

कहानियाँ खत्म नहीं होती
जन्म देती हैं नई कहानियों को

-


14 JUL 2017 AT 10:47

ज़िन्दगी अभी जीनी है बहुत 
ख़त्म करने की बात न किया करो 

हाथों की लकीरें बनी नहीं ठीक से 
किस्मत की बात न किया करो 

जाओगे बहुत आगे तक 
हर काम में दिलचस्पी लिया करो 

कोई  तुम्हे सताए तो 
मोड़ तुम नया लिया करो 

होगा नाम तुम्हारा भी दुनिया में 
लोगों की बुराई न किया करो 

जो दिल को अच्छा लगे वो करो 
दुसरों को भी मार्गदर्शन दिया करो 


-


28 AUG 2019 AT 22:34

👪...यादों के रिश्ते...👪
कुछ रिश्ते ख़त्म हो जाने के बाद भी.............
यादों के सहारे जीवित रहते हैं................!
Devoted to love
Asna
28/August/2019

-


26 FEB 2021 AT 11:49

इंसान के ख़त्म होने से पते लापता नहीं होते
लेकिन
पते लापता होने से इंसान ख़त्म हो जाते हैं

-


25 MAY 2018 AT 17:05

साज़िश उसकी यही है
बांध के रखना है पढ़ने वालों को

-