उनके दर्द को शेर ओ शायरी में कहना तो था,,
मगर समझ न पाएँ हम कभी उनके दुखो को,,
-
मसअला ये है
कि कोई मसअला नहीं
बस liver की साइड में
हल्का सा
heart attack है.-
खुद को मजबूत दिखाने में
आजकल लोग सारा दर्द
दिल में लिए फिरते हैं,
तभी तो दिल ही साथ
छोड़ जाता है........-
जहान की तंगदस्ती से बेज़ार हुआ दिल
आदमी चलता रहा मगर हार गया दिल-
बात नहीं करनी तुमको,तो भी कोई बात नहीं है
लगता है कुछ कहने कोही,दिल में कुछ जज्बात नहीं है वो रुठे से लगते हैं, अक्सर गुमसुम रहते हैं
काबू में रख सकते हो दिल,पर बस में जज्बात नहीं है गुमसुमगुमसुम गुपचुपगुपचुप,कहते नहीं है,मुंह से वो कुछ
कहने को गर जुबा खुले तो,काबू में अल्फाज नहीं है
दिल की बात जो कह ना सको तो,चुपकेचुपके रो ही लो दिल की गिरह अगरना खोली,सदमा रुक सकता ही नहीं है
चुप रहने से जिस्म को खतरा,लगातार ही बढ़ता है
हार्ट अटैक कहीं मोल ना लेना,बेहतर अभी हालात नहीं है
बात नहीं करनी तुमको तो.......-
सच्ची बातें - ज़िन्दगी की
एक कड़वी बात जो लगे दिल को ठेस
ऐसा काम क्यों करना जिससे हो हार्ट अटैक-
कसम से हार्ट अटैक जैसी
हालत हो जाती है
जब कोई कहता है
तेरे बारे में एक बात पता चली है !-
बस एक नज़र देखा था साहेब
उनके झुमके को
❤
तब से left hand में दर्द हो रहा है
🙃
काले पाल🌚-
बिमारीयो की दुनिया के बादशाह, हार्टअटैक का अपना एक अलग ही दबदबा है।
-