kale Pal   (अनुराग पाल)
493 Followers · 712 Following

जय जय श्री राम
Instagram
anuragpal96160
Watsapp 9452437037
Joined 27 May 2019


जय जय श्री राम
Instagram
anuragpal96160
Watsapp 9452437037
Joined 27 May 2019
27 JUN AT 0:33

प्रेम को समझने के लिए हृदय चाहिए
❣️
निभाने के लिए धैर्य
और पाने के लिए
सौभाग्य...😔

-


25 JUN AT 23:31

सपने देखने वाले पुरुष को
❣️
विश्वास रखने वाली महिला की जरूरत होती है

-


1 JUN AT 16:42

Dear बिट्टू 😘

You are not just
my
Favorate person
🌝
You are the owner
of
my
Heart ❤️


Kale pal🌚

-


29 MAY AT 23:50

परिवार की जिम्मेदारी
😐
कैरियर का डर
मेंटली प्रेशर
बहुत सारे सपने
❣️
Overthinking
😔
बार बार असफलता
😶‍🌫️

इन सब के बाद भी उम्मीद है
एकदिन सब सही हो जाएगा

-


26 MAY AT 0:09

किसी एक से ऐसे बंधों की
बाकी सबसे आजाद हो जाओ

-


19 MAY AT 23:43

घमासान युद्ध हो रहा है
❣️
भाग्य से
वक्त से
अपने आप से

-


16 MAY AT 20:16

कितने बदनसीब हैं
हम
😔
हमारा चाहने वाला हमसे खुश नहीं है

-


15 MAY AT 23:37

उनकी कही बातें याद याद आती हैं

बाबू मैं मर भी जाऊ
तो भी तुम्हारे पास रहूंगी

-


12 MAY AT 21:47

सुनो बिट्टू
तुम्हें तो पता हैं न.....
एक दूरी के बाद मुझे धुँधला दिखने लगता हैं
❣️
अब वो दूरी कितनी हैं
मैं बताने में असमर्थ हूँ
लेकिन ये तुम्हारी ही जिम्मेदारी रहेगी कि
ना जाना तुम दूर इतना मुझसे की
धुँधले लगने लगों मुझे
❤️

-


26 APR AT 19:03

रंग सारे ही सज जाते हैं
इन पर
❣️
ये सांवली लड़कियां बड़ी दिलकश होती हैं।


दिलफेंक🌚

-


Fetching kale Pal Quotes