QUOTES ON #हवाईजहाज

#हवाईजहाज quotes

Trending | Latest
19 FEB 2018 AT 15:14

बातों के हवाईजहाज तो सब उड़ा लेते हैं,
दिक्कत तो ख़ुद की एक होड़ी बनाने में आती हैं।

-


9 JAN 2019 AT 23:51

रिश्ते मेरे हिसाब से
हवाई जहाज के सफ़र
सरीखे ही होते हैं..
शुरुआत होती है काफी
आहिस्ता आहिस्ता..
अचानक विमान
रफ्तार पकड़ता है
ठीक रिश्तों की तरह..
फिर बादलों के बीच
स्थिरता आ जाती है..
तूफानों से लड़ता हुआ
जहाज डगमगाता जरूर है
लेकिन पायलट अगर कुशल हो
तो विमान कभी नियंत्रण नहीं खोता
और आख़िर में यात्री
सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं।

-



काश! ऐसा कोई प्लेन होता जिसमें बैठकर हम अपने
अतीत में जाते और कुछ चीज़ें ठीक कर लेते।
कुछ लोगों को प्यार दे देते।
किसी के साथ थोड़ा ज़्यादा बैठ लेते।
किसी को सुनते और समझते,
कहीं किसी के गले लग जाते
और जी भरकर रो लेते।
(अवनीश)

-


17 MAY 2020 AT 15:13

India हवाई जहाज से घर पहुंच गया,
Hindustan अभी भी सड़कों पर पैदल चल रहा है!!

-


31 DEC 2018 AT 1:06

हवाईजहाज

मन उड़ जाये नीले आसमा में
रंग बिरंगे से ख्वाबो के जहा में
चल चले कही दूर ,कि छिप जाये बादलो में
एक बरस होने को है,कि खुद को जिया है मैने इन जाते हुए लम्हो में
इश्क ना हुआ,दवाई हुई हकीम की,कि पा लिया तुझे उम्मीदो में
जाते जाते बहुत कुछ ले गया ये दिंसम्बर,बस खुद को बचा लिया मैने अँजाने में|

-


14 MAY 2020 AT 10:13

इंडिया पसंद ना था जिन्हें वो हवाई जहाज से आ रहे हैं भारत निर्माण में व्यस्त थे जो वह पैदल घर जा रहें हैं। #मार्मिक सत्य

-


1 OCT 2020 AT 23:14

आना कभी तुम,
अपने ज़ज्बात कागज पर लिख कर,
उन्हें हवाई जहाज बनाकर,
हवा में कैसे उड़ाते है,
ये हम तुम्हे बताएं गए..!😂😂

-



ईरान के हवाईजहाज को कहीं भी उतरने से मना करके भारत पहली बार मानवता के नाम पर "ब्लैकमेल" होने से बचा। आगे भी सरकार से इसी प्रकार की अपेक्षा है कि देशहित के आगे 'तथाकथित मानवता' को कोई महत्व ना दे।

-