ये कैसा ख्वाब है, आँखों का हिस्सा क्यों नही होता
दिये हम भी जलाते है, कमबख्त उजाला क्यों नही होता-
yogesh bhati
(Yogesh bhati)
38 Followers · 28 Following
Joined 21 August 2019
25 DEC 2024 AT 22:22
15 FEB 2023 AT 19:00
मैं कैसे कह दूं कि मेरे मन में व्यथा नहीं,
पर संघर्षों से घबरा जाना मेरे कुल की प्रथा नहीं।-
1 NOV 2022 AT 21:03
तुम योगी मोदी की तेजस्वी बातों जैसी मैं राहुल गांधी के भाषण सा प्रिय ।
तुम हो बीजेपी की स्टार प्रचारक मैं साधारण कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रिय ।।-
31 OCT 2022 AT 19:55
कबीरा इस संसार में, भाँति-भाँति के लोग।
सबसे हँस-मिल बोलिए, नदी नाव संजोग॥"-
13 OCT 2022 AT 19:45
अहंकार और संस्कार में फ़र्क़ है।
अहंकार दूसरों को झुकाकर कर खुश होता है।
संस्कार स्वयं झुककर खुश होता है ।-
8 SEP 2022 AT 20:52
पसंद नापसंद का अंदाजा नहीं मुझे।
मैं मिडिल क्लास लड़का हूं समझौते का आदी हूं।-