आज वो नयी-नयी स्कूटी लेकर आयी,
हमें दिखाने हमारी गली में वही स्कूटी,
उसने तीन-चार बार यूँही फिराई।
चमचमाती नयी नवेली स्कूटी थी,
बनी-ठनी सी वो खुद थी,
हवा से उड़ती उसकी ज़ुल्फ़ें थी,
पीछे बैठी उसकी सहेली थी।
कहानी का मर्म यह है, यार! मैं बड़ा परेशान था..
किसे देखता जाऊँ, किसे छोड़ता जाऊँ?
उसे..उसके हुस्न को,
नयी नवेली स्कूटी को,
पीछे बैठी सहेली को,
या उन खुली ज़ुल्फ़ों को?
- साकेत गर्ग
-
जब बिना ब्रेक के व्हाट्सऐप चलाने वाली दीदी को ब्रेक वाली स्कूटी मिल जाए।😜
-
■ इतना सिंगलता पीड़ित हूँ कि अब तो जहाँ भी एक स्कूटी और बाईक साथ खड़ा दिखे तो लात मारने का मन करता है।😑
-
✴️गलती से✴️
स्कूटी मेरी यूं लहरा रही है..!!
कि' कटी पतंग सी..!!
हिचकोले खा रही है..!!
रोड पर डांस सा कर रही है ..!!
यूं देख आवाजें आ रही हैं..!!
बावरा हो गया या दीवाना ..!!
जो स्कूटी यूं घुमा रहा है..!!
माजरा क्या है ..!!
मुझे समझते देर ना थी..!!
आज सुबह पेट्रोल की ..!!
बोतल की जगह..!!
टंकी स्कूटी में दारू उड़ेल दी थी ..!!
ये गलती मुझसे हो गई थी ..!!
😊😊😊😊😊😊😊-
मोड़ पर मुझे देखकर जो तुम मुड़ जाते हो
तसल्ली है कि तुम मुझे आज भी पहचानते हो
अनचाही राहों पर धोखे से जो कभी मिल जाते हो
नज़रें मिलते ही आंखें चुराते हो
तसल्ली है कि तुम मुझे आज भी पहचानते हो
चौराहे पर इंतज़ार करके तुझे हाथ दिखाता हूँ
मुझे देखकर भी स्कूटी से तुम ओवरटेक कर जाते हो
तसल्ली है कि तुम मुझे आज भी पहचानते हो
दोस्त के नंबर से जो तुम्हे कभी कॉल करता हूँ
मेरे हेलो बोलते ही जब फोन काट देते हो
तसल्ली है कि तुम मुझे आज भी पहचानते हो।-
...पागल स्कूटी वाली...
ये ये जरा धीरे हाँ...!!
जरा धीरे चलाया करो..स्कूटी,
माना कि तुम बहुत तेज हो चलाने में लेकिन फिक्र होती है मुझे,डर लगता है..तुम्हारे साथ बैठने पर,
और.. जो तुम अचानक से मेरे आगे रोक देती हो ,और कहती हो चलो बैठो..हॉर्न बजा के भी तो रोक सकती हो..ना,
मैं कितना घबरा जाता हूँ..पर तुम्हे क्या !
और हाँ.. ये जो बारिश में तुम..मोड़ पर इतना तेज मोड़ती हो...लोगों को लगता है जानबूझकर मैं तुमसे चिपक कर बैठना चाहता हूँ...देखो डर लगता है यार तुम्हारे साथ......
...पागल स्कूटी वाली..-
है कोई स्कूटी वाली बहन
जो होली के दिन मुझे मस्जिद तक छोड़ दे 😂-
भरोसे की दीवार टूटी देखी है
अनजान बुलेट के बगल में तेरी स्कूटी खड़ी देखी है ।-
वो भी क्या दिन थे....
जब तुम स्कूटी सीखा दिया करते थे,
मुझे गिरने से संभाल लिया करते थे,
अचानक से ब्रेक लगा कर मेरे
दिल की धड़कन बढ़ा दिया करते थे,
चुकपे से कान के पास आकर धीमे से
झूटा ही सही पर प्यार तो जता दिया करते थे ..-