आइना बख़ूबी जानता हैं,
कौन अपना किरदार कैसे निभाता हैं।-
Komal Verma
(नाज़ुक ✨)
82 Followers · 13 Following
Joined 24 February 2020
15 SEP 2022 AT 1:10
Mai neend me hu to kya
Koi thapki dila kar sulane thodi ayga,
Mai rooth bhi jaun to kya
Koi pyaar se mnane thodi ayga …..
-
23 AUG 2022 AT 15:32
अब मुझे नज़र नही आते या
अब मुझसे नज़रें चुराते हो तुम
ख़ता मेरी क्या थीं????…
क्यों नही मुझे बताते हो तुम..
-
2 JUN 2022 AT 11:54
बीतें थे जो लम्हे उन्हें क़रीब रखते,
अपने कल को समेट अपने आज की तस्वीर रखते,
थोड़ा तो सब्र रखते।
-
15 JAN 2022 AT 0:58
...गलती...
हर दफा इश्क़ बेमतलब सा था मेरा
ना चाहतों का हिस्सा था मेरा
ना फरमाइशों का कोई किस्सा था मेरा
बस गलती यह थी मेरी...
हर दफा इश्क़ बेमतलब सा था मेरा-
3 JAN 2022 AT 17:18
किस्से और कहानियां सुनकर
सबका साथ अच्छा लगता है,
चलू जो अकेले रास्तों पर तो मुझे
अपना आज अच्छा लगता है।-