QUOTES ON #सुसाइड

#सुसाइड quotes

Trending | Latest

शादी के बाद भी सच्ची मोहब्बत नहीं मिलना कितना दुखद होता होगा... !!😥 आज ये आइशा ने बता दिया😔

-


14 JUN 2021 AT 7:08

ज़िन्दगी के मसलों से हार जाया नहीं करते
यूं खुद ही अपने कातिल कहलाया नहीं करते....

सब बुरे हैं माना, कोई तो अच्छा भी होगा
यूं सबसे मुंह मोड़ के जाया नहीं करते...

तुम्हारे सफ़र की तपन, तुम ही जानते थे
यूं थक कर तो सो जाया नहीं करते...

अपनों का चेहरा तो, सामने लाया होता
यूं सबको रोता छोड़ तो जाया नहीं करते...

जो पास था, वो सब तो देखा होता
यूं एक आध कमी से टूट जाया नहीं करते...


-


17 AUG 2020 AT 11:48

सुसाइड !
(कैप्शन)

-



अंततः जिस जवाब का हमे बेसब्री से इंतजार था SSR ने सुसाइड ही किया तो आधुनिक मीडिया अब बेरोजगारी, राजनीति, अपराध और चुनाव पर चर्चा करें?
क्या कहते हो?

-


22 FEB 2021 AT 14:34

आत्महत्या ......😔😔

Read in caption....💭💭

-


14 JUN 2020 AT 23:58

*कोई तो साथ निभाओ कोई तो गाइड करो*

*बहुत अनमोल है जिंदगी ऐसे न सुसाइड करो*

विनम्र श्रद्धांजलि😢😢

-


6 JUL 2021 AT 9:06

- हैव यु गॉन मेड, एक नेशनल लेवल एथलीट के मुँह से इतनी डिप्रेशन की बातें अच्छी नही लगती, और कौनसा तुझे आज पता लगा है, सगाई के वक़्त से ही तू जानती थी, लड़का दसवीं फेल है, तब क्यों नही मना किया घरवालों को...
- ये गांव है, तेरा दिल्ली नही, यहाँ लड़कियां पैदा ही इसलिए की जाती है, कि कल अगर घर के लड़के किसी काबिल नही बने तो अपनी बेटी किसी को भी ब्याह के उसके घर की बेटी अपनी बहू बना लो... और मुझे दिक्कत उसके कम पढ़े लिखे से नही, उसके काम से है, शराब ब्लैक करता है वो, आये दिन जाने कैसे कैसे लफंगों से फोन पर बात करवाता है, जब वो मुझे भाभी बोलते हैं, घिन्न सी आती है...
- शादी के एक दिन पहले इन सब बातों का क्या मतलब, ज्यादा परेशान है तो छोड़ सब कुछ यहाँ आजा, वक़्त के साथ सब ठीक हो जाएगा।
- कुछ ठीक नही होगा, सदियों से आज तक तो इस परम्परा में कुछ नही बदला, जाने कितनी लड़कियां इस "आटा - साटा" प्रथा की भेंट चढ़ गई, अब अगर मैं भाग गई तो परिवार बदनामी से मर जायेगा, पहले पीछे हट जाती तो मेरे भाइयों के घर नही बसते, उनकी शादी कल हो गई, अब बर्दाश्त नही होता, तुझे सिर्फ़ अलविदा कहने को फोन किया था...
- तू ऐसा कुछ नही करेगी, सब ठीक हो जाएगा, मैं अंकल से बात करती हूं अभी... हेलो.. हेलो...हेलो..

बहुत से कदम तेज़ी से कमरे की तरफ बढ़ते हैं, मगर देर हो गयी, एक ज़िंदगी, कुछ सपने दो पन्नो के सुसाइड नोट में सिमट चुकी थी..

-


24 JUL 2021 AT 9:44

बंद अलमारी में पुस्तकों ने आत्महत्या कर ली......

और सुसाइड नोट में आरोपी का नाम "मोबाइल" लिखा......

-


8 MAY 2021 AT 9:17

आत्मा का हत्या खुद भगवान भी नहीं कर सकते 😊🤗
क्यों की हम इस शरीर से आत्मा को अलग कर सकते हैं पर आत्मा तो अजर , अमर है ,,,,,तो उसकी कोई भी हत्या नहीं कर सकता ।

-



#आत्मघात
क्या हुआ इस पीढ़ी को ,मुक्तिमार्ग क्यों अपना रही है
मृत्यु से जीवन खीचने वाली,ऐसे कैसे बिखर जा रही है
माना जिंदगी की मुसाफिरी में संघर्ष बहुत है
पर चंद गड्ढो में दम तोड़ती नजर आ रही है
बुलंदी मुक्कममल होने से जरा कतराई क्या
ये तो जिंदगी को अपनाने से मुकर जा रही है
भारी जवानी में यूं बेजारियत से जुदा होना
अम्मा बाउजी को ये नजराना अखर जा रही है
जुझारूपन , दृढ़निश्चय ,जुनून संघर्ष सब कहाँ है
क्यों एक हार से खुद को मिटाती नजर आ रही है
फांसी ,नदी, जहर, आग से खुद को बुझाती
चंद झोकों से तास की तरह बिखर जा रही है
ये प्रचलन रोको ,यही साहस दिखाओ जीने में
क्यों समस्याओं से भिड़ने से मुकर जा रही है
ये उम्र है लड़ने की,ऊंची बुलंदियों पर चढ़ने की
पर ये फ़ंना होने की जद में मिटती जा रही है।
ये हार जीत ,दिल का टुटना जुड़ना सब खेल है
पर गमों से सिमटी ये मौत से लिपटी जा रही है
यू न हो रुषवा यू न टूटो यू न बिखरो ,, लड़ो
तुम्हारी कायरता की कहानी बिकती जा रही है
तेरी इस भीरुता की वजह कितनी भयावह क्यों न हो
ये डगर त्राषदअंत को ओर बढ़ती जा रही है
क्या हुआ इस पीढ़ी को ,मुक्तिमार्ग क्यों अपना रही है
मृत्यु से जीवन खीचने वाली,ऐसे कैसे बिखर जा रही है

-