QUOTES ON #सुनार

#सुनार quotes

Trending | Latest
5 MAY 2020 AT 10:04

शराब की दुकान ताे खुलवा दिये साहिब🥰 🥰🥰🥰
अब सुनार की दुकान भी खुलवा दाे माई-बाप🙏🙏

-


14 JUN 2019 AT 12:44

परख अगर ना कर पाओ, तो कसूर हमारा क्या ?🤔

अब हर कोई अपने पेशे से " सुनार " थोड़ी है ।😉

- फहीम पटेल मेमन

-


26 JUL 2019 AT 21:02

आग में तपना पड़ता
तब जाकर सोना ख़रा
होता है सुनार की
दुकान में नज़र में
और तभी ऊँची क़ीमत
मिलती है उसे भरे बाज़ार में ।।

-


12 NOV 2020 AT 0:29

"सुनो सुनारन..!!आज धनतेरस है,

मेरा इंतज़ार करना,

तुम्हारे 'चांदी के सिक्के' का

एक ख़रीदार..!!"

-


7 NOV 2024 AT 14:32

उस सुनार कि कब्र पर नूर की बरसात हो
जिस ने सिंफ़-ए-नाक पे नथनी ईजाद की जो ।….♥️

-


15 NOV 2020 AT 20:23

उस सुनार की कब्र पर नूर की बरसात हो...,

जिसने तुम्हारी नाज़ुक सी नाक की नथ बनायी...!!

-


13 AUG 2020 AT 11:11

सुनार के पास पड़ा हुआ
कचरा भी हज़ारों में बिकता है
और कीचड़ में खिले कमल की
कोई कीमत भी नहीं होती

-


30 OCT 2020 AT 3:14

"कैसी "सुनारन" हो तुम?

जो मुझ सोने को

परख नहीं पायी..!!"


-


10 AUG 2020 AT 9:00

परखें जाओगे तुम हमारी नजर में
मग़र हमें खोना नहीं,
और शक हो तुम्हे हमारी परख पर,
तो बेशक़ कीजिये
लेकिन वो सोना भी क्या ज़नाब!
जो सुनार की
नज़र में सोना नहीं..!
PROUD TO BE A “SUNAR"
#UMESH SONI

-


15 MAR 2021 AT 6:38

सैर के वास्ते ज्यादा दूर तलक मत खिसक लीजिए,
अपने आस-पास ही घूमने-टहलने में रिश्क लीजिए,
और हा पेट्रोल तो अब सुनार के यहाँ से ही लेनी है,
एक मशवरा है,
थोड़ी बचत कीजिए अपने ही शहर में इश्क़ कीजिये।

-