शराब की दुकान ताे खुलवा दिये साहिब🥰 🥰🥰🥰
अब सुनार की दुकान भी खुलवा दाे माई-बाप🙏🙏-
परख अगर ना कर पाओ, तो कसूर हमारा क्या ?🤔
अब हर कोई अपने पेशे से " सुनार " थोड़ी है ।😉
- फहीम पटेल मेमन-
आग में तपना पड़ता
तब जाकर सोना ख़रा
होता है सुनार की
दुकान में नज़र में
और तभी ऊँची क़ीमत
मिलती है उसे भरे बाज़ार में ।।-
"सुनो सुनारन..!!आज धनतेरस है,
मेरा इंतज़ार करना,
तुम्हारे 'चांदी के सिक्के' का
एक ख़रीदार..!!"
-
उस सुनार कि कब्र पर नूर की बरसात हो
जिस ने सिंफ़-ए-नाक पे नथनी ईजाद की जो ।….♥️-
उस सुनार की कब्र पर नूर की बरसात हो...,
जिसने तुम्हारी नाज़ुक सी नाक की नथ बनायी...!!-
सुनार के पास पड़ा हुआ
कचरा भी हज़ारों में बिकता है
और कीचड़ में खिले कमल की
कोई कीमत भी नहीं होती-
परखें जाओगे तुम हमारी नजर में
मग़र हमें खोना नहीं,
और शक हो तुम्हे हमारी परख पर,
तो बेशक़ कीजिये
लेकिन वो सोना भी क्या ज़नाब!
जो सुनार की
नज़र में सोना नहीं..!
PROUD TO BE A “SUNAR"
#UMESH SONI-
सैर के वास्ते ज्यादा दूर तलक मत खिसक लीजिए,
अपने आस-पास ही घूमने-टहलने में रिश्क लीजिए,
और हा पेट्रोल तो अब सुनार के यहाँ से ही लेनी है,
एक मशवरा है,
थोड़ी बचत कीजिए अपने ही शहर में इश्क़ कीजिये।-