तू करता वही हैं,
जो तू चाहता है।
पर होता वही हैं,
जो कृष्ण चाहता है।
तू कर वही,
जो कृष्ण चाहता है।
फिर होगा वही ,
जो तू चाहता है।
Happy
Krishna
Janmashtami-
कमी तुम्हारी चाहत में ना थी।
उनके ख्वाव ही कुछ बडे़ थे।
वो कैसे समझते तुम्हे,
जब उनके साथ हजारों खड़े थे।-
ये दिल है, जनाब!
इस पर रोक थोड़ी हैं।
आज मेरे पास, कल तेरे पास,
इसमें कोई ब्रेक थोड़ी हैं।-
जिंदगी को जीना आसान नही होता
इसे आसान बनाना पड़ता है।
कुछ सब्र करके, कुछ वर्दश करके ,
और बहुत कुछ नजर अंदाज़ करके।-
कहते हैं सच्चा प्यार,
ज़िंदगी में एक बार होता है!
पर हकीकत तो ये है?
की हम एक ही जिंदगी में,
कई जिंदगियां जीते हैं।-
लोग कहने को तो प्रेम कर लेते हैं!!!
क्या वो सच में प्रेम को समझते हैं???-
तुम मेरे लिए सबसे ख़ास हो।
ये सिर्फ शब्द है।
और शब्द कभी भी बदल सकते हैं-
लोगों को रूठने और गलती करने में
फर्क पता नहीं
और प्यार करने चले ।
(😅दिमाग़ से पैदल लोग 😅)-
लोग बदलने की उम्मीद,
सिर्फ दूसरो से रखते हैं।
जबकि खुद वैसे की वैसे ही... हैं।-
जीवन में किसी को,
इतना भी महत्व मत दो,
की खुद का महत्व ही ना रहे।-