ठगा मुझे
परी हूं कह कह कर फिर पराया किया मुझे
देखो ना माँ बाबा ने कैसे ठगा मुझे
मात-पिता के रूप मे सास ससुर को अपनाया था
उन्होंने भी बहु नहीं बेटी हो, बेटी हो कहकर
फिर छल्ली कर अंगार भरे तंजो के बाणों से
देखो ना उन्होंने भी कैसे ठगा मुझे
अर्धांगिनी बन उनकी हर मौन ख्वाहिशों को पूरा किया
घुटन इन चारदीवारी की समझ सके ना वो
"आजाद"तो हो तुम कह कह कर
देखो ना उन्होंने भी कैसे ठगा मुझे
पीड़ा की उबाल में जलकर
उसका सृजन किया था मैंने
मेरे आदर्शों को, सोच से कंगाल हो माँ तुम कह कह कर
देखो ना बच्चों ने भी कैसे ठगा मुझे
हर कर्तव्य निभाया मैंने
खुद के प्रति खुद का दायित्व भूल गई
गैरों से क्या गिला करूं
देखो ना खुद को ही खुद से कैसे ठगा मैंने-
जरूरी नहीं हर बार गलती
सास-ससुर की ही हो..
कुछ बहुएँ भी बहुत दुष्ट होती हैं!-
सास ससुर के मरते ही..
बहू के मायके वाले घर में
ऐसे डेरे डालते रहते हैं..
जैसे
👇
कब के बिछड़े हुए हम
आज कहाँ आ के मिले
😂-
माता पिता की महिमा का बखान करने वाले
भूल जाते हैं कि माता पिता का दूसरा रूप..
सास ससुर भी है
😂-
वो करके 9 दिन सेवा ससुर की,अपनी किस्मत बदलना चाहती हैं,
जो उनको हर रोज़ किसी न किसी तरह खून के आंसू रुलाती हैं....!-
वह घर स्वर्ग सरीखा लगता है,
सचमुच ही गौरव होता है ।
जब सास कहे बेटी -बेटी,
बहू मम्मी कह दौड़ी आती है ।।-
ससुर के रूप में मुझको पिता मिलना चाहिए,,,
सासू मां के रूप में मुझको मां मिलनी चाहिए,,,
ननद के रूप में मुझको बहन मिलनी चाहिए,,
देवर और जेठ के रूप में मुझको भाई मिलना चाहिए,,,,
देवरानी जेठानी के रूप में मुझको सहेली मिलनी चाहिए,,,
सच कहूं तो हर लड़की को ऐसा ही ससुराल मिलना चाहिए !!!!! निशा प्रजापति-
हद हैं लोगों की तो,,,😡😡😡
अब उस बहू ने भी 9 दिन माता की चौकी सजाई हैं
जो रोज़ अपनें सास-ससुर को अपमानित करती हैं !!-
कोई पावे मात पिता अरु सास ससुर को लाड
कोई दौनों ने तजि दयी अपनों अपनों भाग-
एक मां ने आपको जीवन दिया है,,,
दूसरी मां ने आपको जीवनसाथी दिया है,,,
दोनों ने ही जब इतना सब दिया है
तो एक को ज्यादा और दूसरी को कम प्यार क्यों मिलता है।
-