Nand Gopal Aghnihotri  
1.5k Followers · 211 Following

read more
Joined 18 June 2018


read more
Joined 18 June 2018
9 APR 2021 AT 16:58

इंसानियत है इसलिए,
दुनिया नीच समझती है ।

-


8 APR 2021 AT 17:56

कदर तभी तक है,
जबतक ऊँचाई पर हैं ।
गिरने के बाद तो
कुचल दिया जाना
ही नियति बन जाती है ।

-


2 MAR 2021 AT 7:20

" चोर " एक ऐसा शब्द है,
जिससे मन में एक नकारात्मक भाव उत्पन्न होता है,
जो रात के अंधेरे में या नजरें बचा कर,
किसी का सामान उड़ा ले जाता है ।
संसार ने चोरी को महापाप का नाम दिया है ।
" वो आते आँखों में याचना लिए,
मैं सोचता, मैं क्या कर सकता हूँ इनके लिए ।
शेष अनुशीर्शक में 👉

-


22 NOV 2020 AT 17:27


सम्मान पाने वाले से
ज्यादा महत्व सम्मान
देनेवाले का होता है ।
क्योंकि उसके सुसंस्कृत
होने का परिचय है,
एवं परखने की क्षमता है ।
बिटिया मैं लगभग
निराश था, लेकिन
तुमने पुनः ऊर्जावान बना दिया ।
सदा हमारी मंगलकामना
बिटिया तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य के लिए ।

-


5 SEP 2020 AT 5:09

यथा नामे तथा गुणे -
नि- निश्छल, नई संभावनाओं की खोज ।
धि- धीरज धर,
अं- अंशमात्र भी मिले ज्ञान,
शु- शुद्ध हृदय से स्वीकार करें ।
--------------------------
हमारी हार्दिक शुभकामनायें ।

-


29 SEP 2018 AT 19:41

क्या कोई अपनी जिन्दगी से संतुष्ट है?
शायद नहीं, हम उनकी भाषा नहीं समझते,
तो लगता है बड़े खुश हैं वो, पर मुमकिन है,
वे भी सोचते हों, हमारा भी एक ठिकाना होता
एक परिवार होता, सब साथ मिलजुल कर
योजना बनाते, हमें एक एक दाने के लिए
दिन भर भटकना नहीं पड़ता ।

-


9 APR 2021 AT 17:05

मेरे मोबाइल में खराबी आगई है,
इसलिए कुछ दिनों का अवकाश ।

-


8 APR 2021 AT 21:03

जन्म लेकर गोद में खेलना, आश्रित फिर श्रमिक, श्रम करते-करते उतार चढ़ाव झेलते कूच कर जाना ।

-


8 APR 2021 AT 17:52

महसूस
हो
वह
भी
जो
झेले
सिर्फ
उसे ।

-


8 APR 2021 AT 14:37

एक किनारा दूर हटता है,
तो स्वभाविक है दूसरे का भी दूर हट जाना ।
हटे भी तो क्यों नहीं,
महत्वाकांक्षा की बाढ़ जो आजाती है ।

-


Fetching Nand Gopal Aghnihotri Quotes