QUOTES ON #सहेली

#सहेली quotes

Trending | Latest
4 AUG 2020 AT 8:56

सरल, सुमधुर, सकल सदाचारी,
सहगामी, सहज, संस्कारी सुधा!
संवेदन संभाषण, सक्षम संतोषी,
सिद्धहस्त, सचेतन, समग्र सुधा!
सत्यापित सद्गुण, सदैव सबल,
सीख सरिता सी, सदिच्छा सुधा!
समता, समदर्शी, समरस समर्थ,
सुखसाध्य सुखी, सम्यक सुधा!
सरस्, सम्मोहक, सर्जक सलीका,
सुधामय, सुधानिधि, सुनंदा सुधा!
संजीदा संजीवनी, संयमी, सुहृदय,
साझी, साथी, सहेली, सखी सुधा!
__राज सोनी__

-


28 DEC 2020 AT 9:00

मिलना कभी फुर्सत से तो बताएंगे, सितम कितने ढाए हैं हम
वक्त पर तू तो ना मिली, इसलिए तेरी सहेली को बताएं हैं हम

-



न रास्ता न मंज़िल, न पहचान में सहेली कोई
बेवज़ह इंतज़ार है या है ये इश्क़ की पहेली कोई

-


2 MAR 2020 AT 20:08

आकर बैठ गई उस पर एक तितली,
कितनी खूबसूरत है उसकी हथेली,

बुरी नजर ना लगे दोनो को जहाँ की,
टीका़ रिश्ते का बनी है उसकी सहेली।

-


24 DEC 2017 AT 11:24


क्या निहार रहे मेरे सहेली में?
कब तक सुलझाओगे मुझे बस पहेली में।
कभी तो बुलाओ मिलने अपने हवेली में।

-


15 MAR 2020 AT 16:26

आप के सब Cool Dudes
अपनी तो सखी सहेली हैं..
आपकी है English टोली
अपनी हिन्दी हमजोली है..💕

-


29 SEP 2019 AT 10:14

कहती है मेरी सहेली...
तू है कड़वी करेले जैसी,
कभी कहती है...
तू है लाल मिर्ची जैसी तीखी,
बुलाती है मुझे हमेशा नकचढ़ी,
कहती है तेरी नाक है बहुत बड़ी,
तू हमेशा मुझे ही डाँटती रहती,
बोलती है...
तू मुझे बातें सुनाती है बड़ी-बड़ी,
जो की मेरे कभी समझ आती ही नहीं,
कहती है मुझे...तू है बहुत बुरी,
लेकिन फिर भी पूरी दुनियाँ में,
चाहिए उसे मेरी ही जैसी सहेली,,

-


5 JUN 2019 AT 21:33

वो सहेली मुझसे रुठ गई ...😔

जिसका मैंने ब्रेकअप करवाया था ...😜😜😜

-


15 OCT 2021 AT 23:44

नींद और सुकून सच्ची सहेली है,
जहाँ सुकून होती है वही नींद आती है,

-


7 NOV 2019 AT 22:10

काहें दुखी है रे दिव्य किसी के साथ छूटन से
क्यों डरती तू पगली रिश्ते-नातों के अकेलेपन से ...
तेरे तो दाये अंग दुर्गा विराजे वो माया जग में अकेली है...
तेरे बाएं भुजा पर बसे बजरंगी ,वो तेरे पिता नाथ भी तो अकेले हैं...

-