QUOTES ON #सहलाना

#सहलाना quotes

Trending | Latest
15 JAN 2019 AT 15:23

तेरी देह को सहलाना चाहता हूँ
मैं खुद को बहलाना चाहता हूँ
ऐ सूरज आ इस कुम्भ में तुझे
संगम में नहलाना चाहता हूँ

-


2 JAN 2019 AT 23:40

नाक बंद है और साँस लेने में हो रही है तकलीफ़,
तुम आकर मेरे बालों को सहला दो ना माँ!!!

-


15 DEC 2020 AT 18:59

कितनी बार मैंने फूलों को पत्थर की तरह रास्ते से हटाया है,
कितनी बार उन पत्थरों ने मुझे फूल की तरह सहलाया है।

-


15 MAR 2021 AT 17:00

तुम इश्क़ से दिल बहलाते हो,
हम इश्क़ से दिल सहलाते हैं।

-


11 MAR 2018 AT 2:26

सपनों में आकर यूँ सताना छोड़ दे
झूठ मुठ का रूठना मनाना छोड़ दे
घाव बहुत गहरे छोड़े हैं तूने
छेड़-छेड़ कर इन्हें सहलाना छोड़ दे

-


17 NOV 2020 AT 10:10

कुछ नहीं!....
बस कुछ देर अकेली रहना चाहती हूं,
दिल को कुछ देर सहलाना चाहती हूं;
काफ़ी बार ठोकर खा चुका हैं..
थोड़ा इसको बहलाना चाहती हूं,
कुछ नहीं...बस, थोड़ी देर शांत बैठना चाहती हूं.....

-


11 MAR 2018 AT 5:08

मत कुरेद मेरे घावों को, अभी ये ज़ख्म हरे हैं.....
ना जाने क्यों दिया हैं मुझे, अभी तो इसमें हम मरहम भरे हैं....!

-


6 JUL 2020 AT 7:52

जिन्दगी ने ही मुझे "मैं" बनाया है!!!
कभी ठोकरें दी तो कभी प्यार से सहलाया है!!

-


1 JAN 2020 AT 20:11

तेरे सीने पर सिर रख तेरी धड़कनों को सुनना..
हाथों में मेरे, तेरे हाथ का होना...
बस प्यार से तेरे बालों को यू सहलाना,
ये सब तुझे प्यार करने से भी ज़्यादा प्यारा लगता है...।।

-


4 NOV 2023 AT 17:29

तेरे जाने का ग़म सहला गया है
तेरे आने से पहले आ गया है 1

हक़ीक़त ख़्वाब से अच्छी नहीं थी
ये गुजरा वक़्त अब समझा गया है 2

तुम्हारा साथ मिलना लाज़मी था
तुम्हारी ओर हर रस्ता गया है 3

हुनर तुम जोड़ने का सीख लो अब
हमारे दिल को भी तोड़ा गया है 4

हुआ है इस कदर इंसाँ फ़रेबी
ज़मीं का दिल भी ये दहला गया है 5

कहानी एक सी लिखते सभी हैं
मगर किरदार तो बदला गया है 6

थीं जिसके वास्ते तरसी निगाहें
सुकूँ दिल देख उसको पा गया है 7

किसी का काफ़िला गुजरेगा शायद
प्रशासन ये गली चमका गया है 8

-