QUOTES ON #सशक्त

#सशक्त quotes

Trending | Latest
14 DEC 2018 AT 20:35

प्रेम किसी को गुलाबी,
किसी को आसमानी दिखा,
मैंने जब भी देखा यह मिट्टी सा दिखा।
भुरभुरा नहीं,भंगुर नहीं
सशक्त,सबल
सारी भावनाओं का भार
उठाते दिखा.....

-


22 OCT 2019 AT 11:19

प्रेम का रंग न लाल,गुलाबी न नीला होना चाहिए

मिट्टी के रंग सा इसे,मिट्टी सा सशक्त,सबल होना चाहिए
©Anupama Jha



-


15 JUN 2017 AT 16:24

इस शोर भरी दुनिया में खुद को खोना लाज़मी है
लेकिन व्यक्ति को इतना सशक्त होना चाहिए की अपना खोया हुआ वजूद फिर से पा सके

-


9 APR 2019 AT 23:45

"ना गुलाम बन सका ना भक्त
ये कैसा हो गया है मेरा रक्त
कोई नेता ना लगा मुझे सशक्त
क्योंकि मेरा रवैया है देशभक्त..."

-


24 AUG 2024 AT 21:02

तुम्हारे प्रति "प्रेम" हमारे "ह्रदय" की गोपनीयता में विकसित हुआ है।
यह धीरे- धीरे विशुद्ध होकर समय के साथ सशक्त होता जा रहा है..!

-


10 AUG 2021 AT 20:01

इस समाज में लड़किया लाचार थी और लाचार ही रहेंगी, क्योंकि यहां लड़कियों के जीवन का प्रथम उद्देश शादी बनाया गया हैं सशक्त होना नहीं।।

-


15 JAN 2020 AT 10:46

"मुगालते दूर होते रहें सबके
बहुत जरूरी है यह भी
देश में सशक्त प्रजातंत्र है
जनाब मानेंगे यह भी"

-


21 NOV 2022 AT 10:20

समझ पाये हैं
कि क्या होता है
'विरोधाभास' का
व्यावहारिक प्रयोग!
क्या होते हैं खुशी के आँसू,
कैसा होता है मीठा दर्द,
सुकून इंतज़ार का,
और कैसे बनते हैं प्रियतम
सशक्त करने वाली
एक कमज़ोरी...

-


11 APR 2020 AT 7:03

जगमगाती इस दुनिया से,
जो जितना विरक्त होता है....
सच पूछो तो अंदर से,
उतना सशक्त होता है.....

-


25 JAN 2019 AT 15:11

मैं वोट हूँ

आजाद लोकतंत्र का एक जिम्मेदार नागरिक ही नहीं, बल्कि इसकी एक सशक्त पहचान भी हूं सिर्फ जनता नहीं, जनार्दन भी हूं, सिर्फ शासन का रखवाला ही नहीं प्रशासन का कर्ता धर्ता और हर्ता भी हूं, मैं सिर्फ एक वोट नहीं, बल्कि लोकतंत्र का भगवान भी हूं ।

-