QUOTES ON #सर्दियोंकामौसम

#सर्दियोंकामौसम quotes

Trending | Latest
14 DEC 2019 AT 9:45

सर्द आसमानों
को भी देखकर
ठिठुरन होती है
मुझे गर्म लिहाफ में...
अक्सर
जब देखती हुँ
फुटफाथ पर
अंतड़ियों को सीने में
सटे हुए...
चलो एक को तो
सहारा भी दे दुँ
अलाव का...
लेकिन
डग-डग पर
पीड़ा हो तो
क्या करें...?

-



सर्दियों का मौसम

-


1 NOV 2019 AT 14:08

सर्दियों का मौसम और सुर्ख सर्द ख्वाब ...
गर्मा गर्म गाजर का हलवा लगे लाजवाब ....
अदरक वाली चाय की चुस्कियां बेहिसाब....
कोरा कागज़ पर हम भी लिख दे चंद पंक्तियाँ जनाब...
मुहँ से निकलते धुएं तपन देता सुबह का पहला अलाब
जीवन भी है बदलते मौसम के अनुभव की किताब ।।।

-


1 DEC 2019 AT 16:37


सर्दियों का मौसम
उस पर ये तन्हाई
इश्क की छोड़िए
जान पे है बन आई

-


24 DEC 2020 AT 7:20

गूँगी हवा और सर्द सुबह.☃️⛄🌄

हवा खुद को ,देख भी पाती नहीं
टंगे टंगे से हवा में, धुँध भी परेशान सा
Read my caption's

-


4 JAN 2021 AT 7:30

सबके लिए नहीं होते सुहाने सर्दियों के मौसम
ये पूछना फुटपाथ पर ठिठुरते फक़िर से

-


16 DEC 2019 AT 15:33

गुलाबी सर्दियों की अलसाई सुबह
अदरकी चाय से उठता ये धुँआ
ज़हन में तुम मुसलसल रहते हो
तबस्सुम को भला छुपाएँ कहाँ

-


1 NOV 2019 AT 11:06

**सर्दियों और बारीश का मौसम जब भी आता है, गरीबी की दहश़त शुरू हो जाती है, कई सवाल पहाड़ बनकर खड़े हो जाते हैं, जब ओढ़ने और तन ढ़कने के लिये,बस चिथड़े ही
नज़र आते हैं, रंगीन होता हैं कुछ के लिये ये मौसम,कुछ के लिये बहुत लंबा न कटने वाला समय होता है**..!!

-


1 NOV 2019 AT 19:41

सर्दी का मौसम है हम मकान में रहते है
वो कैसे रहते है,जो नीचे आसमान के रहते है
  चलो उनके लिए कुछ कम्बल खरीद ले
  जो सर्दी में ठिठुरते है फुटपात पे सोते है
उन्हें बंगला मुबारक़, मुझे मेरा महल
हम चुपचाप गुमशुम बड़ी शान से रहते है
ना कोई शुप का, ना चाय अदरक की
तूने जिस हाल में रखे खुश उस हाल में रहते है

-


1 NOV 2019 AT 15:50

जब गुनगुनी धूप लेके आता है
मन को लुभाता है
चाय की चुस्की का
गज़ब स्वाद आता है।
तेरे साथ जो गुजरे
तो ही ये मौसम सुहाता है।

-