QUOTES ON #सफेदी

#सफेदी quotes

Trending | Latest
3 DEC 2017 AT 23:51

सफ़ेदी लगाने में,बरसों लगे है साहब,

अभी मिनिटों में,कालिख कैसे पोत ले।

-


26 MAR 2020 AT 20:21

मैं ठुमक ठुमक आंचल में आया,
सफ़ेदी के साथ कालिख भी लाया।।
मैं बार-बार आया,
सफ़ेदी और कालिख ही लाया।।
सफ़ेदी तो साफ़ हो गई,
सफे़दी में जब कालिख मिलाया।।
मैं बार-बार आया,
सिर्फ आंचल को काला बनाया।।
मैं फिर आया,
अब युग बदला-बदला पाया।।
सफ़ेदी देखकर चकराया,
सोचा आंचल ने मुझे मूर्ख बनाया।।
तभी आंचल मुस्कुराया,
मेरा आना-जाना दिखलाया।।
मैंने तो बस कालिख मिलाया,
उसने तो कालिख हटाया।।
मिलाया- हटाया,
आंचल ने तो बस क्रम बनाया।।

-


10 APR 2019 AT 10:28

सरकार बदलने वाली हैं चुनाव आ रहे हैं
जहाँ भी देख लो इश्‍तेहार ही लग रहे हैं ।
बैठे हैं सफेदी मे खरीदने वाले हर जगह
यहाँ तो सरेआम समाचार बिक रहे हैं ।।

-


9 APR 2020 AT 19:00

हमारे जनाजे में इतनी सफेदी मत दिखाइए,ये ऊपरी सफेदी ही हमारी जान ले गई!

-


17 JUN 2020 AT 10:49

उम्र के किसी दौर में ना बांध दिल को,
कि बालों के सफेदी या चेहरे की झुर्रियां धडकनों को बूढ़ा नहीं कर सकती।

-


9 MAR 2020 AT 14:47

मेरे कुर्ते की सफेदी आज फरियाद कर रही है
बेरंग पानी की रवानी तुझे याद कर रही है

-


28 OCT 2019 AT 18:14

तेरा हुस्न भी ढलेगा मेरी जान
यूं तो ताजमहल भी अब सफेद नहीं रहा..!!

-


16 MAR 2018 AT 14:51

" सफरनामा "
आज हो गया लम्बा.. सफर पूरा ...
हर लम्हा जिसका,हमने जिन्दगी के पन्नो में था समेटा ,
तमाम, लोग गाडियो से मिलने आ रहे थे ... और, हम, सारी दौलत छोड़..चार काँधो पे चले जा रहे थे...
सब रंग , बेंरंग हो गये आज ...बस सफेदी में लिपटे ..
हम चले जा..रहे थे....

-


13 AUG 2017 AT 17:42

झूंठे हैं रंग तुम्हारे छलाबे की तरह
हर बारिश में उतर जाते हैं एक -2 करके
तुमसे से ज्यादा कोई बदरंग नहीं इस दुनिया में
सफेदी में भी कम से कम चमक तो होती है

-


15 AUG 2021 AT 19:39

जूते पर सफेदी की चमकार-
प्रभात फेरी में जय जयकार !

-