QUOTES ON #सदुपयोग

#सदुपयोग quotes

Trending | Latest
18 NOV 2020 AT 15:31

पूर्वापर पैरों के निशां में
बुद्धि पूर्वक मिट्टी से ढाकते हाथों का,
अब कार्य प्रगति पर है,
लिपिबद्ध अंतर्जल्पों को
साहस से ताड़ पत्र में सहेजते जो यतिगण,
दोनों ही संग्रहालयों में
इतिहास की पीठ पर कुबडे,बोझिल से
::::::::::
ज्ञानीयों में विवेकशून्यता,
दुरुपयोग भी भरपूर,
वहीं सदुपदेशों पन्नों पर
दीमकों को ही छत्र-छाया या
कहूँ राज़ योग मिल रहा है,
कुछ तो सार्थक होता दिख रहा है लेखन??
18.11.2020

-


9 FEB 2020 AT 17:58

हम कुछ नही करते सोच के भी बहुत काम करते हैं
लोग खुद ही खाली रहते हैं और व्यस्त हो बोल के हमें बदनाम करते हैं,
सच कहूँ तो यहाँ सब काम करते हैं, हाँ ये जरूर हैं कि किसी के पास काम की अधिकता हैं तो किसी के पास न्यूनतम हैं। कभी भी खुद को बेकार मत समझो, अगर आप के हाथ-पैर, आँख-नाक-कान, सलामत है, किसी बीमारी से ग्रसित नहीं है, तो समझो आपको सफल जिंदगी मिली हैं दोस्त !
दूसरी बात जो लोग रोज घर से बाहर जाकर काम करते हैं उनकी अलग समस्या हैं, जो लोग घर के अंदर काम करते हैं उनकी अपनी अलग समस्या है, लेकिन दोनों को एक दूसरे का काम अच्छा लगता हैं और खुद के काम मे परेशानी नजर आती हैं, यहाँ पर यह कहावत चरितार्थ होती हैं कि "दूर के ढोल सुहावने होते हैं"
दोस्तों कभी भी अपने काम को कम मत आंकिये, आप जो भी काम कर रहे हैं, बहुत अच्छा कर रहें हैं, न सिर्फ अपने घर बल्कि अपने देश और समाज के लिए कर रहें है, हम सभी के पास 24 घंटे ही होते हैं, हम सभी के पास सप्ताह में 7 दिन ही होते हैं, आप जिन्हें सफल मानते हैं वो सभी लोग इन्हीं समय का सदुपयोग कर के सफल होते हैं, समय की महत्व को समझे, समय का सदुपयोग करें .आत्मविश्वास के साथ रहें सफलता आपकी कदम चूमेगी ..👍

-


17 AUG 2021 AT 21:31

समय का मोल पहचानें
और सदुपयोग करके
समय के हर एक क्षण को
अनमोल बना लें

-



"सखी स्वस्तिका"

ईश्वर कितनी सुन्दरता से हमारे
जीवन में एक और दिन की वृद्धि
करते रहते हैं। केवल इसलिए नहीं कि,
आपको इसकी जरूरत है । बल्कि,
इसलिए कि, किसी अन्य को भी हर
दिन आपकी जरूरत है..!!

🌷आपका दिन शुभ हो 🙏🌷

-



किसी से दूर जाना गलत है।।किन्तु जो आपसे दूर होना चाहे उसके पास होना इससे भी गलत है।।अतः बीते वर्ष के साथ ऐसे सभी सम्बन्धों से तौबा कीजिये ।अपनी ऊर्जा का सदुपयोग अपने विकास में कीजिए ।
हमारे न चाहते हुए भी तारीखों का क्रम 2018से 2019 में परिवर्तित हुआ न।।इसी तरह जीवन में वांछित परिवर्तन अवश्य लाएं।।महत्व उन्हें दें जो आपको महत्व दें।।अन्यथा बीते साल की तरह उन्हें भी अलविदा बोलिये और आगे बढ़िए।।

सिद्धार्थ मिश्र

-


28 JUN 2024 AT 10:14

क्यों मैं ऐसा किनारा चाहूं
जो सिर्फ दुखों का
भंवर बने ....
क्यों ना मैं अपनी छंद को
अपनी चाहत बनाऊं
जो खुशियों का ठिकाना बने

-



समय एक ऐसी चीज है,जिसे.
गिनते रहेंगे तो कम पड़ेगा
उपयोग करेंगे तो वृद्धि होगी, और..
संग्रह करेंगे तो हाथों से निकल जाएगा..
तथा संभाल लेंगे तो ये आपका हो जाएगा..!!

🌷आपका दिन शुभ हो 🌷

-


18 APR 2024 AT 15:42


अरे जो समय मिला है उसका तो सदुपयोग करो
स्वयं की गलती का समय को दोष न दो
एक एक पल है बहुमूल्य उसका उपयोग करो
आज का कार्य कल पर मत टालो
व्यर्थ में समय बर्बाद न करो
समय का महत्व समझो
एक नई शुरुआत करो
मत कहो समय नहीं है...

-


20 MAR 2021 AT 21:06

मुद्दा ये है ही नहीं
फ़क़त मसला इतना सा है
कि वक्त के सदुपयोग का
अब ईनाम नहीं मिलता
जया सिंह

-


3 AUG 2019 AT 8:55

इंसानियत इसी में है,
समझदारी का दुरुपयोग,
किसी का बुरा करने,
के लिए ना हो,
समझदारी का सदुपयोग,
सबका भला करने,
के लिए ही हो।

-