हे महादेव, हे शिव
....
मैं जीव, हूं मैं भी शिव
मगर शिव, हो तुम सदाशिव
....
तप तपस्या तारक
तेज तृप्ति त्रिपुरांतक
त्याग तत्परता त्रिलोकेश
तारुण्य तीर्थरुप त्र्यम्बकेश
....
हे महादेव, हे शिव
....
मैं जीव, हूं मैं भी शिव
मगर शिव, हो तुम सदाशिव।।
-
मैैं काल का कपाल हूँ, मैैं मूल की चिंघाड़ हूँ,
मैैं मग्न...मैैं चिरमग्न हूँ, मैैं एकांत में उजाड़ हूँ..
मैैं कण हूँ..मैैं ब्रहमाण्ड हूँ, मैैं आग हूँ..मैैं राख हूँ,
मैैं प्रकाश हूँ, मैैं अंधकार हूँ, मैैं ज्ञान हूँ, विज्ञान हूँ,
ज्ञानी के लिए अज्ञात हूँ, अज्ञानी को भी ज्ञात हूँ,
अंत के बाद आरंभ हूँ, मैैं हर आरंभ का अंत हूँ,
मैैं चिंतक...मैैं ही चिंतन हूँ,
मैैं शिव हूँ...मैैं ही सदाशिव हूँ..-
शिव अनादि शिव समाधि
शिव सपर्पित जीवन मेरा
शिव महाशिव शिव सदाशिव
भज रे मन शिव शंकरा-
ॐ
शिव
सदा शिव
साथ रहों हमारें
ॐ नमः शिवाय
सदा हम उचारे
जी रहें हम शिव आपके की सहारे
भक्त ये आपका आपको सदा की पुकारें
प्रभु से मिलने को खुद को सँवारे
कैलाशपति आ जाओ
दिल के सारे द्वंद मिटा जाओ
दिल बस हमारा यहीं पुकारें
बम बम बोल भोलेनाथ की जय बोल
जीवन नैया आप पार जो हमारी उतारे ।
-
हज़ारों तमन्नाओं, हज़ारो ख्वाइशों को पूरा कर दे।।
मेरी अरदास पर अपनी सदा दे।।
हे अविनाशी मेरे इस जीवन पर अपनी सदा दे दे।।
सदाशिव।।— % &-
बम बम बम बम जय शिव शिव शिव
हरदम हरदम बस शिव शिव शिव
जप मन मेरे बस शिव शिव शिव
हरदम जप मन बस शिव शिव शिव
शेष अशेष सब शिव शिव शिव
ज्ञेय अज्ञेय बस शिव शिव शिव
जीवन मृत्यु सब शिव शिव शिव
शोक अशोक सब शिव शिव शिव
हृदय स्पंदन कह शिव शिव शिव
मन का रंजन बस शिव शिव शिव
बम बम बम बम जय शिव शिव शिव
हरदम जप मन बस शिव शिव शिव
साम्ब सदाशिव शिव शिवशकंर
मम हृदय विराजो हे शिव शकंर
बम बम बम बम जय शिव शिव शिव
बम बम बम बम जय जय जय शिव-
दुष्टों के सदा तुम विरुद्ध हो
है सदाशिव आप ही रूद्र हो
मोह , माया से आप अपरिचित हो
है सदाशिव आप ही अपरिमित हो
कालजय , त्रिनेत्र धारी अद्भुत सजीव हो
है सदाशिव आप ही कैलाश पति पार्थिव हो
तीनो लोक के स्वामी देवी गौरी के इष्ट हो
है सदाशिव आप ही इस ब्रह्माण्ड में निर्दिष्ट हो
डमरू धारी , त्रिशूल सहित आप ही युक्त हो
है सदाशिव सृष्टि मैं महापाप मिटाने वाले आप ही नियुक्त हो
" राजन डायरी "-
जिनके गले में बैठा है नाग,
जो रखते हैं अपने हाथों मे आग!
जिसने पिया है विष का प्याला,
ऐसा हैं मेरा बाबा निराला!
जो करते है तीनो लोकों पर राज,
मेरे भोले बाबा का दिन है आज!
सदा नाम रहे तेरा मेरी जुबां पर,
चाहे कहीं भी रहूँ मैं,
सदा तेरा हाथ हो मेरे सर पर!
"हर हर महादेव"🙌
-