Ravi prakash Mishra   (माटी)
678 Followers · 318 Following

read more
Joined 26 May 2018


read more
Joined 26 May 2018
11 HOURS AGO

भटक कर हर सफ़र से मैं
आया हूँ तेरे दर बाबा

ठुकराना न मुझे अब तुम
तुम्हारा ही सहारा है

तुम्हारा तो नाम भोलें है
दयासागर भी कहते है

कृपा कर के शरण दीजे
नहीं कोई सहारा है

अनुशीर्षक 🌿

-


23 HOURS AGO

हर शाम मुझको
तुम सी ही लगती

थक रहे मन को
विश्राम देती

आँचल में लेकर
मेरा ताप हरती

-


23 HOURS AGO

बादल अगर तू बरसा न होता
बदन में अगन है न जान पाता

-


YESTERDAY AT 8:30

सावन की शीतल पवन गुनगुनाये
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

शिवमय हुवीं सब दिशाएँ भी गाये
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

अवनि अनल और आकाश तारे
सूरज नदी तरु पादप भी सारे

शिवमास सावन में मगन होके गाये
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

अनुशीर्षक 🌿

-


31 JUL AT 9:11

नियति हमारी क्या लिख रखी
अजर अमर अविनाशी ने

भाग्यविधाता शंकर जाने
हमको कुछ भी पता नही

नीयत के हम अपने स्वामी
नीयत कहती शिव ही स्वामी

जीवन दाता भाग्य विधाता
शिव ही मेरा स्वामी है

अनुशीर्षक 👇

-


30 JUL AT 8:43

दुनिया बड़ी लागे सस्ती सी
जब शिव मस्ती मन चढ़ती है

धूर लगे बंगला गाड़ी
जब भाल भभूती लगती वें

अनुशीर्षक 👇

-


29 JUL AT 8:26

मील का पत्थर मत देखो
खुद शिला लेख बना जाना तुम
अपने पौरुष और कौशल से
खुद यश अपना फैलाना तुम

तुममे ही है शिव की समाधि
माधव का गीता ज्ञान भरा
तुम राम की प्रबल प्रतिज्ञा हो
तुम सा जग में क्या कोई होगा

तुम धीर वीर अमृतधारी
संकट तुमको क्या रोकेगा
तुम ऋषियों की संतति हो
यशगान तुम्हारा ही होगा

-


29 JUL AT 8:11

शिव भक्त बड़े अलबेले है
शिव शंकर के चेले है

कोई बाधा इनको रोके क्या
ये महाकाल के चेले है


अनुशीर्षक 👇

-


28 JUL AT 23:34

प्रिये छूने दो अपने कवंल से अधर
इनको भी खिलने का अधिकार दो

-


28 JUL AT 23:27

रक्त का रंग तो एक होता मगर
इंसानो ने उसको चितकबरा किया
कोई हरा कहे कोई भगवा कहे
कोई नीला कोई पीला उज्जर कहे

हर किताबो में यूँ तो बहुत बात है
उनमे लिखी सच यही बात है
एक पूर्वज की ही हम संतान है
कोई मनु कहे कोई आदम कहे

फिर भी लड़ते है इंसान बे बात के
साथ मरती इंसानियत उनके साथ
सबको संख्या बढ़ाने की जल्दी बहुत
वसुधा है कुटुंब कोई सुनता नही

-


Fetching Ravi prakash Mishra Quotes