सच्चा प्यार
मेरी बीवी ही मेरा अभिमान हैं
उसका सम्मान मेरा ईमान हैं।।
© महेश कुमार-
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर मचाती हैं
सच्चा प्यार तो इशारों में ही सिमट जाती हैं
❣️
-
जो हार मान ले वो प्यार नहीं, प्यार में जीत और हार नहीं...(2)
जो टिका रहे इंतजार की नींव पर, लगता है सच्चा प्यार वही ||-
कि प्यार जब किसी से 'सच्चा' सा हो जाता है...
फिर दिल अक्सर 'अभि' 'बच्चा' सा हो जाता हैं...-
“सच्चा प्यार वो नहीं,
जो सिर्फ़ और सिर्फ़
ख़ूबियों के साथ
अपनाया जाए,
सच्चा प्यार तो वो है,
जो ख़ामियों के
बावजूद भी
कम न हो!!"-
मुझसे झूठ तो कह लोगे, पर खुद से सच छुपा कर कहां जाओगे...
भीड़ भरी इस महफिल में, क्या किसी एक से सच्चा रिश्ता निभा पाओगे....!!-
तुम मिलने आओगे आज इसलिए
खुद को रज के सजाया है , हाँ !
जानती हूँ तुमने छुपाया था पर
तुम्हारे दोस्तों ने मुझे सब बताया हैं
आँखों में काजल और माथे पर
बिन्दी तुम्हारी पसंद का लगाया है
हाथों मेंं कंगन और पैरों में पायल
उसकी पसंद का छनकाया है
आज हवाओ ने मेरे बालों को
बिखराया है , आज मन बहुत
घबराया है कैसे मिलाऊंगी नज़रे
उससे कुछ समझ ना आया है
श्रृंगार नहीं किया ज्यादा मेरी
सादगी ही उसके मन को भाया है
आज अपनी महताब से मिलने
आफताब खुद आया है-
प्रेम में होने के लिए प्रेम में होना जरूरी है,
मन मयूर नहीं मन चातक होना जरूरी है।-
सच्चा प्यार मेरे लिए आज इस दौर में पहेली बन बैठा है
धोके खा खाकर ये मासूम दिल भी आज नक्सली बन बैठा है-