QUOTES ON #शीशी

#शीशी quotes

Trending | Latest
17 AUG 2017 AT 13:48

मेरा ख़ून लेकर गए हैं शीशी भर कर,
बीमारियाँ पता लगाएंगे,

कभी शीशी भर ज़ख़्म ले जाएंगे तब बात करूंगा ।

-


4 AUG 2017 AT 22:06

कुछ दर्द जो तूने दिए थे कभी,
अपनी स्याही की शीशी में बंद रखता हूँ।
जब तुझे बयान करना होता है,
तब हल्के से उसको उड़ेल दिया करता हूँ।

-


29 MAY 2019 AT 23:46

"इत्र" की तरह महकती थी तुम
बस "इत्र" की तरह ही उड़ गई,

मैं ढूंढता रह गया, पुरानी शीशी में तुम्हें
तुम बाहरी नई हवा में घुल गई....

-


10 JUL 2020 AT 6:40

इस दौर के लोगों में

वफ़ा ढूंढ रहे हो,

बड़े नादान हो साहब,

जहर की शीशी में

दवा ढूंढ रहे हो ।

-



एक शीशी से पिलाते
फिर रहे सबको दवा।
रोग जस के तस रहेंगे
वैध जी होंगे हवा।।

😊सुधार लो ढर्रा😊

-


19 DEC 2024 AT 8:37

फिर से वह मुझ पर नज़र रखने लगी है
आज कल वो मेरी ख़बर रखने लगी है
मरा नहीं हूँ अब तक जान गयी है जब से
छोटी सी शीशी में ज़हर रखने लगी है

-


17 OCT 2018 AT 9:50

आओ फिर कुछ ऐसा करें
शीशी में जुग्नू कैद करें।

-



टकरा के तेरे बालों से शीशी बिखर गई।
इतर से भरी वो काँच की थी बिखर गई।
जख्मो को भूल तूने जो शीशी को उठाया
हवा भी मीठी हो गई महक बिखर गई।

-


26 NOV 2020 AT 0:50


वो कलैंडर
जिसे रोज दसों बार देखा करती थी
तारीख़ बदलने को
अब दशकों से पड़ा है, फटे हाल
कि कोई तारीख़ तो आएगी
उसकी धूल हटाएगी।।
बरसों से संभाले रखी है
इक शीशी इत्र वाली है
बिन खोले ही,,,,, खाली हो गई
"मैं" उसकी "वो" मेरी हो गई।।
और देखो!
वो "डिबिया",,,,,,,, भरी रह गई
जिसको होना था खाली
देख लिया करते हैं उसको
होली और दिवाली।।
सच-सच कहना,
उस रात तुम्हें "मैं", याद ज़रा तो आई होगी
मंडप में अपने बैठे होगे और
रस्म सिंदूर वाली निभाई होगी।।
और हां,,,,,,
तुम्हारे कलैंडर की तारीख़ तो अब भी
हर रोज़ बदलती होगी ना??

-


31 JUL 2018 AT 19:03

दवा की खाली शीशी सा
जीवन मेरा,

खुशबू बरकरार है,
असर कुछ भी नही।

-