"मैं शादीशुदा हूँ।"
एक ही वाक्य
किसी के लिये वीर
किसी के लिये करुण
तो किसी के लिये हास्य रस से भरा है।-
एक करवट के सहारे अब, पूरी रात बीत जाती है
मोहब्बत बगल में सोती है, रुसवाई जीत जाती है।-
जब शादीशुदा लोगों के ही ईमान डोल रहे हैं।X
नवाज़िश बनी रहे,हम तो फिर भी कुँवारे हैं।।Y-
सुनो पतिदेव! वैलेंटाइन विक की रस्में विधिपूर्वक निभाना
वरना हम शादीशुदा लड़कियों को आए खूब हक़ हथियाना
Rose day पर भूले से, भूले जो, सुर्ख गुलाब लाना
होंगी आँखें लाल, बातें कँटीली, जीवन सुगंध भूल जाना
Propose day महँगा चढ़ावा ही मनोकामना पूर्ति हेतु चढ़ाना
वरना तुम्हारे credit card पर होगा निश्चित अतिक्रमण मनमाना
Chocolate day केवल चॉकलेट से ही न निपटाना
नहीं तो, शहर का कोई रेस्टोरेन्ट न छोड़ेंगे आज़माना
“Teddy Bear क्या करोगी”, कह के बिलकुल न टरकाना
तुमको ही बेडौल teddy bear बना शौक़ पूरा कर लेंगे पुराना
Promise Day पर ऊपर के सभी वचन शिद्दत से दुहराना
वरना, कब-कब, क्या-क्या भूले, नहीं भूलेंगे याद दिलाना
Hug day में क्या रखा है! हैं? रोज़-रोज़ होगा मनाना
बस देवी को भोग तमाम प्रिय वस्तु का नियमित लगाना
Kiss Day, किस day पड़ेगा, ये एडवांस में बताना
(हम भी प्लान कर लेंगे ढ़ासू सा बच निकलने का बहाना )
Valentines Day को डिसाइनर ड्रेस में पोस कर कर के फ़ोटू खिंचाना
अपलोड Insta पर, हवन दिलों में कर, नार्मल जीवन में लौट आना ..-
मैं शादीशुदा लोगों से कहना चाहता हूं कि
तुम लोगों को शायरी करके क्या मिल जाता है😜😂😂😂😂😛-
कुँवारे लड़के सपने में देखते है लड़की
शादी शुदा देखते हैं, हमेसा भड़की हुई लड़की-
प्रोफाइल
में मैरीड ओर अनमैरिड
दिखना चाहिए
ताकि बिचारे अपना समय बर्बाद ना करे
😂😂🤣🤣🤣-
चेहरे पे अगल ही ख़ुशी है, दिल हैं मेरा दुनिया से जुदा,
इस बार बंगालन पे दिल आया है, वो भी है शादीशुदा!!-