QUOTES ON #शनिदेव

#शनिदेव quotes

Trending | Latest
6 JUN 2020 AT 5:53

नही चाहता हु किसी
का भी खास बनना
तेरा बनके रह जाऊ
इतना ही काफी है🌹
जय शनिदेव महाराज ❤️

-


29 AUG 2020 AT 6:52

शनि भगवान हमेशा
आपको जिन्दगी की राह में
सफलता प्रदान करे।

शनिवार सुप्रभात

-


14 JAN 2019 AT 10:59

शुभ घड़ी है आई,
ऋतु लेने को अँगड़ाई,
है तिमिर घट रहा अँधकार का,
बढ़ती दिन-दिन उर्जा-परछाई।
हैं सूर्य देव अजी आए,
इस भारतवर्ष की ओरा..
देवों के दिन अब शुरू भए,
मिटता घंघोर अँधेरा....
खिचड़ी की पावन बेला,
दहिया और लाई खाई..
जप, तप कर दान, स्नान
और तर्पण की है यह महिमाई।
चेतनता देने वाले रवि..
श्री पूजनीय का दिन यह,
वृक्षों से लेकर हर जीव-जन्तु,
खातिर जो करता करुणाई।
जिस दिन श्री पितामह भीष्म ने,
मरने की हठ को अपनी पूरी कर पाई,
श्री देव शनि बालक से, ख़ुद स्वयं
तात भास्कर मिलने को जाई।
उस दिन की मधुर बेला को,
इस शुभ अवसर की बधाई।

-


10 APR 2021 AT 13:08

🙏🌺ॐ शानिदेवाये नमः🌺🙏
देव शनि की महिमा देखो करते न्याय बराबर देखो
लेकर शनि का नाम देखो उनकी शरण में जाकर देखो
रोग कष्ठ दूर हो जाते देखो शनि की महिमा गाकर देखो
जय जय जय शनिदेव की जय हो
न्याय देव शनिदेव की जय हो।

-


26 SEP 2020 AT 14:52

वो साँवरी...!

मनमोहिनी! दर्पण में अक्स निहार रही
मंद मंद मुस्कुराती जाती है वह
स्वयं ही स्वयं पर रीझ रही
छोटा सा आईने का टुकड़ा
ना जाने कहाँ से पाई है।
मुमकिन है वह माँ कि नज़र बचाकर
छुपा गात में लाई है।
वो,साँवरी सी सुंदरी !
वह ख़ुद ही ख़ुद में समाई है
खबर कहाँ उसको आते जातों की
वो जो सड़क किनारे बैठी बेख़बर...दुनियाँदारी से
आख़िर अब उम्र ख़ुद की मोहब्बत में खोने की आई है !

हाय! भोली है नज़र जमाने की लगा बैठेगी
हाँ वही...जो शनिदेव की कुदृष्टि से
दुनियाँ को बचाया करती है
वह सड़क पर एक डोल में
शनिदेव और सरसों का तेल उठाए ...
शनिश्चर उतारने के पैसे माँगा करती है!

-



ये न्याय के देव है , इनसे करो फरेब ।

नाश करत संकट सकल , न्यायधीश शनिदेव ।।

-


8 MAY 2021 AT 7:16

हे शनिदेव हे वीर हनुमान कुछ
ऐसा चक्कर चलाओ
कोरोना भी ख़तम हो जाए
सभी मिलकर आप दोनों की
गाथा गाते जाएं
ॐ शनि देवताभ्यः नमः
ॐ हनुमंते नमः

-


27 FEB 2021 AT 6:30

हे शनि देव साढ़े साती का नाम न लेना
हम तो तेरे दास हैं तुझ पर हमें बड़ा विश्वास है

-


6 MAR 2021 AT 6:00

शुभ शनिवार
💝💝💝💝
शनिवार और मंगलवार को
हनुमानजी का आगमन होता है
इन्हीं की कृपा से हर संकट दूर होता है
बोलो जय श्री बजरंगबली🙏🙏

-


12 FEB 2022 AT 5:42

शुभ शनिवार
महिमा अपरम्पार है
शनिदेवजी का वार है
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे
उसका बेड़ा पार है— % &

-