मधुकर सिंह चौहान   (Madhukar singh chauhan)
4.4k Followers · 237 Following

read more
Joined 9 April 2019


read more
Joined 9 April 2019

किसी का नमक खाकर ,
अहसान फरामोश होना ।
कितना आसान है यहां ,
टूटकर खामोश होना ।।

-



तुझसे है तो सिर्फ इतनी नफरत ,
बद्दुआ दूं और तू अमर हो जाए ,

-



नीच जब अपनी नीचता पर आ जाए ,
तब उसकी प्रसंशा शुरू कर देनी चाहिए ,

-



मुझे तुमसे बिछड़ना ही पड़ेगा ,

ये उम्र और इजाजत नहीं देती .... 😥

-



ठोकर किस्मतों की न लगे उसको ,

चाहें ये उम्र जा लगे उसको ,

मेरे राम ! बेशक वो कातिल है ,

फिर भी मेरी बद्दुआ न लगे उसको ,

-



बार बार टूटकर मुस्कुराता फिरता हूं ,

समझो ! कितना बेशर्म इंसान हूं मैं ?

-



साथ में रहोगे तो बात अच्छी है ,

औकात में रहोगे तो बात अच्छी है ,

रहने को तो रह सकते हो नकारा बनकर ,

पर किसी के हाथ में रहो तो अच्छी बात है ,

-



फिजा गैरत-ए-किरदार हमसे नहीं होगा ,

दिखावटी सतरंगी प्यार हमसे नहीं होगा ,

करना है तो कहीं और कर सौदा फरेब का ,

निज जमीर का व्यापार हमसे नही होगा ,

-



बीमारी क्या है क्या बीमार को अता है ,

हकीम बैद्य डॉक्टर किसको ये पता है ,

इलाज इश्क का सिर्फ वही हैं जो ,

करके पागल पूछते मेरी खता क्या है ,

-



सच सुनते ही बुरा मान जाते हैं लोग ,
झूंठ को सर सजाऊं ऐसी आदत नहीं मेरी ,

-


Fetching मधुकर सिंह चौहान Quotes