हिंदी दिवस के अवसर पर, हैं शब्द हिंदी के मान में,
मैं भारतवर्ष की बेटी हूँ, कुछ कहूं तेरे सम्मान में,
जन्म लिया मैंने भारत में, मातृभाषा मेरी हिंदी है
पर हिंदी से ज्यादा अंग्रेजी, क्यों पड़ते मेरे कान में,
शब्द सुधा का तू दर्पण, है मनोभाव का उत्तम वर्णन,
मन:स्थिति का सुंदर चित्रण, सब मिलता तेरे ज्ञान में,
सीमित ज्ञानकोष है मेरा, तू अथाह ज्ञान का सागर है
मैं मूढ़ प्रयास असीमित कर लूं, शब्द कम हैं तेरी शान में !
-
10 JAN 2019 AT 17:10
11 JAN 2019 AT 10:29
वैश्विक स्तर पर क्या माध्यम हो सकते हैं , जिनसे हिंदी के प्रचार प्रसार को गति मिल सके ?
आज हम अपने साहित्यप्रेमियों से इसी पर चर्चा करेंगे ।
( पूरी चर्चा के विषय को अनुशीर्षक में पढ़ें )
-
10 JAN 2021 AT 11:47
मैं अनपढ़ नहीं हूं साहब,
मुझे हिंदी में लिखना
उतना अच्छा लगता है जितना
मां के हाथ का खाना !!
📚विश्व हिन्दी दिवस 📚-
10 JAN 2019 AT 12:03
शोऑफ़ करना चाहे
हम सब की फिदरत है।
लेकिन दिलों में केवल
हिंदी-ओ-हिंदुस्तान की इज़्ज़त है।।
-
10 JAN 2020 AT 18:31
हिन्दी सिर्फ एक भाषा ही नहीं,
बल्कि हमारे भावनाओं एवं विचारों का प्रतीक है..!!
यह हमारे जीवन का सांस्कृतिक एवं संस्कारों का
सच्ची संवाहक, संप्रेषण एवं परिचायक है..!!
मेरे रग - रग में बसे जज़्बात, एहसास,
यहां तक कि मेरे आसियाना भी है हिन्दी ..!!!
-