कुछ रिश्ते और "प्राइवेट जॉब "
एक जैसे होते हैं ;
वजह पता ही नहीं चलता ,और
निकाल दिया जाते हैं !!-
दोस्ती
ना जन्म का रिश्ता है ना कर्म का रिश्ता है
दुनियां में यह दोस्ती तो बस दो
दिलों का रिश्ता हैं!
चाहे सुख हो या दुख वह सदा साथ रहता है।
कहने से पहले ही वह दिल की हर
बात समझ जाता है !
वह कभी बनकर कर्ण हमारी ढाल बन जाता है
तो कभी बनकर कृष्ण हमारे जीवन के
सारे दुख हर जाता है।
वह कभी बन कर आइना हमें सही
राह दिखाता है और गर कभी
भटक भी जाएं तो हमें
सही राह पर लाता है!
साथ होता है वह तब भी जब अपना भी
साथ छोड़ जाता है और कभी बन
कर परछाई हर सुख दुख में
हमारा साथ निभाता है:
इस दुनियां में एक दोस्त होता है बस दोस्त
ही तो होता है "राही" जो जीवन
भर इस दोस्ती को हर पल
दिल से निभाता है!!-
लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ ।
मरते दम तक डटे रहे वो,
तभी तो देश आजाद हुआ ।-
तुम्हें गले लगाते हुए मैंने महसूस किया
कि समय को रोका
जा सकता है;
और समय अगर न भी रुके तब भी
रुका हुआ महसूस किया
जा सकता है !!
-
Sister like you are rainbows
They bring in 7️⃣ great
emotions in your life –
Joy, laughter, anger, jealousy,
dreams, surprises and
companionship You're the
rainbow of family Dear
🎈 Wishing happy birthday🎈
to you _________-
एक रिश्ता...प्यारा सा...
ना हासिल..
ना जुदा...ना खोया...
ना मिला...
फिर भी.....करीब सा...
प्यार तो नहीं ...
पर है "प्यारा" सा...
जरूरत भी नहीं...
पर जरूरी सा...
जाने...कैसे जुड़ा
शायद...रिश्ता है...?
Anuj...-
हम भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं ,
इतने व्यस्त हैं सभी कि ,
मिलने से मजबूर हो जाते हैं,
एक दिन भी जिनके बिना नहीं रह सकते थे
हम सब जिंदगी में अपने
मशरूफ हो जाते हैं,
छोटी-छोटी बात बताए बिना हम रह नहीं पाते थे ;
अब बड़ी-बड़ी मुश्किलों से हम
अकेले जूझते जाते हैं,
ऐसा भी नहीं कि अहमियत नहीं उनकी कोई
पर अपनी तकलीफें उनसे न
जाने क्यों छिपाते हैं,
रिश्ते नए जिंदगी से जुड़ते चले जाते हैं,
और बचपन के ये रिश्ते
कहीं दूर हो जाते हैं
खेल-खेल में रूठना मनाना रोज-रोज़ की बातें थी,
और छोटी सी गलतफहमी
दिलों को दूर कर जाते हैं
सब अपनी उलझनों में उलझ कर रह जाते हैं,
कैसे बताएं उन्हें हम वो हमें ;
कितना याद आते
वो जिन्हें एक पल भी हम भूल नहीं पाते हैं !!
___________________________________________-
Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear,
🎂HAPPY BIRTHDAY🎂
-
Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear,
🎂HAPPY BIRTHDAY🎂
-
नाज़ होता है ,
अपनी शख्सीयत पर ..........
जब कोई कहता है कि ;
"तुम बिल्कुल अपने पापा जैसे हो "-