मैं चाय के कप नहीं बढ़ाता
लिपस्टिक के दाग अब भी हैं कमीज़ पर-
लिपस्टिक काजल कंसीलर सब महंगा होगा
लड़के बेचैन girlfriend बनाना बजट से ऊपर होगा-
ये कलयुग है मेरे दोस्त,यहां आंसू तुम साफ करोगे,
लिपस्टिक कोई और
🖤🚦-
जब समाज आपसे और हमसे बनता है
तो ये चार लोगों का डर कहाँ पनपता है
जब ये सभ्यता आपकी और मेरी बसाई है
तो इसमे ये दक़ियानूसी सोच कहाँ से आई है
हर बहू जब बेटी जैसी है और बेटी बेटे जैसी है
तो बेटी पराई कैसी है और क्यू चीज़ सजावट की सी है
अच्छा है लड़कियाँ लड़कों से कदम मिलाकर चलती हैं
पर मेरी बेटी तो घर में लड़कों से छुपकर ही रहती है
मेरी बेटी उन लफंगों के मुह नही लगती है, वो सहती है
क्योंकि मेरी इज़्ज़त उसके सर और उसकी उस योनि में होती है
ये जो जीन्स टॉप पहने होंठो को रंगे लड़कियां चलती है
ये तो बेशर्म, बेहया और ढीले चरित्र की सखियाँ होती हैं
ये चार लोगों का समाज यहीं पैदा हुआ, यहीं पनपता है
जहाँ मेरी बेटी और लिपस्टिक वाली लड़की का अंतर होता है-
शादी के डीनर में वैसे ही
काजूकतली...
दुल्हन के मेकअप में जैसे
लिपस्टिक !-
काजल अलग होता है ,
आईशैडो अलग होता है ,
मस्कारा अलग होता है,
सुरमा अलग होता है और
आई लाइनर अलग होता है
नहीं पता होगा तुम
सिंगल लड़कों को सोचा बता दो-
मारना ही था तो बंदूक से मारते...
यूँ तेरा लिपस्टिक लगा के आना
बेदर्द हो गया..-
बस बस ये जो अंधेर गली में
भोर से पूर्व लालिमा छाती है...
यही मुझे तुम्हारी याद दिलाती है
कहा जो करते थे तुम..कि
तेरे सांवले चेहरे पे लाल सुर्ख
लिपस्टिक गजब ढाती है...।
💄💋💄-