QUOTES ON #रूमी

#रूमी quotes

Trending | Latest
29 APR 2018 AT 12:11

तू चाँद है
मैं चाँदनी तेरी।

-


18 MAR 2019 AT 22:21

बेखुद सा रहता हैं
ये कैसा सूफ़ी हैं
जागे तो तबरेज़ी
बोले तो रूमी हैं
ये इश्क हैं....🌹

- गुलज़ार

-


29 APR 2018 AT 10:25

मैं राह हूं।
तुम मंजिल मेरी।

-


29 APR 2018 AT 10:08

Main jism hoon,
Tu rooh meri.

-


4 JAN 2022 AT 11:41

रूह ने ढूंढा यूं "रंगरेज" को,
"रूमी" ने ज्यों "तबरेज़" को।

-


12 APR 2017 AT 19:58

वो अवधी शानोशौक़त
वो तमीज़ तहज़ीब की अदा
वो बड़े और छोटे इमामबाड़े
वो रूमी दरवाज़ा
वो इमामबाड़े की भूलभूलैय्या
वो हज़रतगंज की चकाचौंध
वो अमीनाबाद के मशहूर टूंडे कबाबी
वो चिकनकारी की कला
वो गोमती का किनारा
वो सत्ता का गलियारा
वो नवाबों का शहर लखनऊ

-


30 APR 2018 AT 13:24

तुम बारिश मैं बादल,
तुम्हारे इश्क़ में हूँ मैं पागल....!

-


16 AUG 2020 AT 23:17

बेशक वो खूबसूरत जरूर है।
शायद इसलिए इतना मगरूर है।

जो भी है जितना है झलावा है
नासमझ है वो सच्चाई से दूर है ।

क्या बात है आखिर चलो देखते है
चर्चे उसके पूरे शहर में मशहूर है ।







-


24 JUN 2020 AT 16:20

वो बरसों बाद मिली तो खैरियत पूछ लिया हमने,

शहर-ए-लखनऊ है जनाब, तहजीब तो लाजमी है।

-


20 JUN 2021 AT 12:57

Raise your words, not voice.
It is rain that grows flowers, not thunder.

अपने शब्दों को ऊँचा करें, आवाज को नहीं।
वो बारिश है जो फूलों को बढ़ाती है, ना की उनकी गर्जना।

RUMI

-