ये जो बेपनाह मोहब्बत है तुमसे, चेहरे पर सुकून है,
जो तुम न मिले होते तो न जाने मेरा क्या होता।।-
लफ़्ज़ों की कोई जरूरत नही है,
मैंने चुप रहकर भी इश्क़ किया है।-
मैं दुनिया से तो लड़ लूंगा तुम्हे जीतने के लिए,
मैं अक्सर खुद की ही किस्मत से हार जाता हूँ।-
बेवजह धुआँ उठाने की गर कोशिशें हो,
तो बेहतर है की वहाँ आग लगा दी जाए।-
मेरे हिस्से की सुबह, उसके लिए मेरे हिस्से की शाम रहने दो,
लफ्ज़ों में मत बांधो इसको, इस रिश्ते को बेनाम रहने दो।-
आंखों में नींद नहीं लेकिन एक सुकून है चेहरे पर,
ये कमबख्त रातें भी आजकल कमाल कर रही है।-
मेरी हसरतों से हर पल वाकिफ हो तुम,
बस कह कर "आमीन" उसे मुकम्मल कर दो।-
मेरे दिल के एक कोने में महफूज़ है वो,
मैंने जिंदगी के एक हिस्से को छुपाए रखा है।
जो कुछ भी है हमारा, बस हमसे ही है,
किसी गैर की जरूरत को हमने दफनाए रखा है।
कुछ हसीन पल है जो कभी बेरंग नहीं हो सकते,
उन्ही पलों से जिंदगी को सजाए रखा है।
ये दुनिया इस रिश्ते की अहमियत को नहीं समझेगी,
इसलिए दुनिया से इसे बचाए रखा है।
लोग लाख नज़रे लगाए, हार जायेंगे "मयंक"
मैंने अपने रिश्ते पर "काजल" लगाए रखा है।-
मुझसे मेरी जिंदगी के अलावा कुछ न मांगो "मयंक"
मैं सबकुछ लुटा चुका हूँ, बेईमान इश्क़ की खातिर...-
जिनमे हार जाने का हौसला होता है
वो मुहब्बत कमाल करते है....-