ख्वाहिशों के सफर से हम, खामियों का खजाना ले लौटें।
-
Every moment is a blessing of graceful God if w... read more
देखो! जल से जलमय सागर रहता मौन सदा ।
परंतु समझदारों के इस संसार में है शोर बड़ा ।।
-
Myth vs Truth
Myth is mesmerizing because of its umbrella of ignorance while truth is terminating because of its candle of knowledge.
मिथक अपने अज्ञान के अंधकार के आवरण से मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता है जबकि सत्य अपने ज्ञान की रोशनी से मिथ्या को समाप्त करने वाला होता है।
-
जो सत्य के साथ होगा, बाधाओं को मात देगा।
जो असत्य का पुजारी होगा, आज नहीं तो कल धारासाही होगा।।
-
Contemplating makes us creative & curious while complaining makes us weak and worthless.
चिंतन करना हमें रचनात्मक और जिज्ञासु बनाता है जबकि शिकायत करना हमें कमजोर और बेकार बनाता है।
-
Friendship is made by complimenting and it is destroyed by complaining.
मित्रता तारीफ करने से बनती है और शिकायत करने से टूट जाती है।
-
Judging makes us weak while interospecting makes us strong.
दूसरों का मूल्यांकन करने से हम कमजोर बनते हैं जबकि स्व-मूल्यांकन से हम मजबूत बनते हैं।
-
Holi, the festival of humour and happiness,
When the rainbow of romance rejoices in itself and life in all forms starts rejuvenating .
होली, हंसी-मजाक और हर्ष का त्योहार, जब रूमानियत का इंद्रधनुष अपने आप में आनंदित होता है और जीवन सभी रूपों में फिर से जीवंत हो उठता है।
-